हिसार: गांव सिसाय में खेत में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो गई. युवक खेत में पानी लगाने के लिए गया हुआ था. इस दौरान ये हादसा हुआ.
इकलौता बेटा था सुमित
युवक का नाम सुमित है और उसकी उम्र 16 साल थी. युवक नौंवी कक्षा का छात्र था. सुमित अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुमित अपने खेतों में पानी देने गया था.जहां पर वह बिजली की तार के संपर्क में आ गया. जिससे बेहोश हो गया.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
करंट लगते ही सुमित गंभीर रुप से घायल हो गया था. आसपास के खेतों में काम करने वाले लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में नागरिक हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इसकी सूचना पुलिस दी गई. सिविल हॉस्पिटल में उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है.
पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना
आपको बता दें कि हिसार में पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है. हाल ही में गांव भाटोल जाटान में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई थी.