ETV Bharat / state

सोनाली फोगाट ने दिखाया मार्केट कमेटी सचिव का माफीनामा, दोनों तरफ से मामला दर्ज - सोनाली फोगाट थप्पड़ मामला

सोनाली फोगाट थप्पड़ मामले में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने सोनाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों तरफ से पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. इस मामले में हिसार डीएसपी जांच कर रहे हैं.

both side complaint registered and dsp hisar investigation in sonali phogat slaps case
सोनाली ने दिखाया मार्किट कमेटी सचिव का माफीनामा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 7:00 AM IST

हिसार: बालसमंद की मंडी में भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का मार्केट कमेटी की पिटाई का मामला गरमा चुका है. सोनाली फोगाट की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अब इस मामले में मार्केट कमेटी के सचिव का बयान आया है. जिसमें वो सोनाली फोगाट पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं सोनाली फोगाट एक लेटर के जरिए ये बता रही है कि कमेटी सचिव ने उनसे माफी मांगी है. अब इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है. इस मामले की जांच डीएसपी जोगेद्र सिंह कर रहे हैं.

पुलिस के सामने कमेटी सचिव ने मांगी माफी- फोगाट

पुलिस में शिकायत देने के बाद सोनाली फोगाट ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सोनाली फोगाट ने लेटर दिखाया. सोनाली फोगाट का कहना है कि मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने लिखित में माफी मांगी है. इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.

सोनाली फोगाट और मार्किट कमेटी सचिव विवाद, देखिए वीडियो

मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने सोनाली पर लगाए गंभीर आरोप

मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह का कहना है कि सोनाली फोगाट शेड की जगह देखने के लिए बालसमंद में आई थीं. सभी लोगों के बीच में से सोनाली फोगाट उन्हें अलग से लेकर गईं. वे बात करने जा रहे थे कि अचानक से सोनाली ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. सुल्तान सिंह का आरोप है कि सोनाली को शक है कि बीते विधानसभा चुनाव में मैंने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया था. इसके चलते ही मारपीट की है.

दोनों तरफ से मिली शिकायतें- डीएसपी

हिसार के डीएसपी जोगेंद्र शर्मा के मुताबिक ने दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी के चेयरमैन के बयानों को सुना है. जांच चल रही है, वेरिफिकेशन में जिसके खिलाफ सबूत मिलेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

क्या है वीडियो में?

वायरल वीडियो दोपहर को तेजी से हुआ इसमें सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी सचिव को कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं उतने कम हैं. इतना कहकर सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. सेक्रेटरी बैठे-बैठे सिर पकड़कर रोने लगा. सोनाली फोगाट ने कहा कि आपने कैसे ये बात कही.

सोनाली ने कहती नजर आ रही हैं कि मेरे मुंह से किसी के लिए एक शब्द भी नहीं निकलता मारना तो दूर की बात है. आपके घर में मां बहन नहीं है क्या-क्या सोचकर आपने ये शब्द बोलें. काम की छोड़ो एक औरत को भद्दा मजाक बोलना किसने सिखाया आपको. सोनाली फोगाट ने कहा कि थाना इंचार्ज को बुलाओ. आसपास खड़े लोग सोनाली फोगाट का ही समर्थन करते नजर आ रहे थे. कर्मचारी तख्त पर बैठा-बैठा अपनी सफाई दे रहा था. इस वीडियो में एक पुलिस कर्मचारी भी दिखाई दे रहा है.

वीडियो देखें- सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, चप्पलों से भी पीटा, वीडियो वायरल

कौन हैं सोनाली फोगाट?

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि वे हार गई थीं. सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी मशहूर हैं. वो आए दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. सोनाली फोगाट के वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद भी करते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर हैं.

हिसार: बालसमंद की मंडी में भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का मार्केट कमेटी की पिटाई का मामला गरमा चुका है. सोनाली फोगाट की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अब इस मामले में मार्केट कमेटी के सचिव का बयान आया है. जिसमें वो सोनाली फोगाट पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं सोनाली फोगाट एक लेटर के जरिए ये बता रही है कि कमेटी सचिव ने उनसे माफी मांगी है. अब इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है. इस मामले की जांच डीएसपी जोगेद्र सिंह कर रहे हैं.

पुलिस के सामने कमेटी सचिव ने मांगी माफी- फोगाट

पुलिस में शिकायत देने के बाद सोनाली फोगाट ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सोनाली फोगाट ने लेटर दिखाया. सोनाली फोगाट का कहना है कि मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने लिखित में माफी मांगी है. इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.

सोनाली फोगाट और मार्किट कमेटी सचिव विवाद, देखिए वीडियो

मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने सोनाली पर लगाए गंभीर आरोप

मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह का कहना है कि सोनाली फोगाट शेड की जगह देखने के लिए बालसमंद में आई थीं. सभी लोगों के बीच में से सोनाली फोगाट उन्हें अलग से लेकर गईं. वे बात करने जा रहे थे कि अचानक से सोनाली ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. सुल्तान सिंह का आरोप है कि सोनाली को शक है कि बीते विधानसभा चुनाव में मैंने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया था. इसके चलते ही मारपीट की है.

दोनों तरफ से मिली शिकायतें- डीएसपी

हिसार के डीएसपी जोगेंद्र शर्मा के मुताबिक ने दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी के चेयरमैन के बयानों को सुना है. जांच चल रही है, वेरिफिकेशन में जिसके खिलाफ सबूत मिलेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

क्या है वीडियो में?

वायरल वीडियो दोपहर को तेजी से हुआ इसमें सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी सचिव को कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं उतने कम हैं. इतना कहकर सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. सेक्रेटरी बैठे-बैठे सिर पकड़कर रोने लगा. सोनाली फोगाट ने कहा कि आपने कैसे ये बात कही.

सोनाली ने कहती नजर आ रही हैं कि मेरे मुंह से किसी के लिए एक शब्द भी नहीं निकलता मारना तो दूर की बात है. आपके घर में मां बहन नहीं है क्या-क्या सोचकर आपने ये शब्द बोलें. काम की छोड़ो एक औरत को भद्दा मजाक बोलना किसने सिखाया आपको. सोनाली फोगाट ने कहा कि थाना इंचार्ज को बुलाओ. आसपास खड़े लोग सोनाली फोगाट का ही समर्थन करते नजर आ रहे थे. कर्मचारी तख्त पर बैठा-बैठा अपनी सफाई दे रहा था. इस वीडियो में एक पुलिस कर्मचारी भी दिखाई दे रहा है.

वीडियो देखें- सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, चप्पलों से भी पीटा, वीडियो वायरल

कौन हैं सोनाली फोगाट?

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि वे हार गई थीं. सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी मशहूर हैं. वो आए दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. सोनाली फोगाट के वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद भी करते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर हैं.

Last Updated : Jun 6, 2020, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.