हिसारः आदमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी (Congress candidate Jayaprakash) की बड़ी जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि 2024 में हरियाणा से बीजेपी की विदाई तय है. क्योंकि प्रदेश का हर वर्ग मौजूदा सरकार से दुखी है. आज आलम यह है कि स्कूलों में टीचर, अस्पतालों में डॉक्टर और दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं. टीचर्स भर्ती करने की बजाय सरकार स्कूलों को बंद कर रही है.
भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि रोजगार देने के बजाय नौकरियों को खत्म किया जा रहा है. आज ना किसानों को फसलों का भाव मिल रहा है, ना बच्चों को वजीफा और ना ही बुजुर्गों को पेंशन. इसलिए जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है और बदलाव की यह शुरुआत आदमपुर से होगी. आदमपुर के लोग इस बार एक वोट से दो विधायक चुनेंगे, एक जयप्रकाश जेपी और दूसरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा. वो एकबार जिसका हाथ पकड़ लेते हैं, कभी नहीं छोड़ते और वो यहां आदमपुर का हाथ पकड़ने आए हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कुलदीप बिश्नोई को प्रवासी पक्षी करार दिया और उनसे पूछा कि आदमपुर की जनता कुलदीप से मिलने लंदन कैसे जाएगी. आदमपुर की जनता के पास उपचुनाव में ऐसी मानसिकता के व्यक्ति को सबक सिखाने का मौका है. उन्होंने कहा कि खुद कुलदीप बिश्नोई आदमपुर में नहीं रहना चाहते. इसलिए उन्होंने चौधरी भजन लाल का मकान भी बेच दिया. एक जनप्रतिनिधि के तौर पर वह बुरी तरह विफल रहे. यहां तक कि जन कल्याण पर खर्च करने की बजाए उन्होंने अपना एमपी लैड्स का पैसा भी वापस भेज दिया था.