ETV Bharat / state

अविश्वास प्रस्ताव से कई चेहरे बेनकाब होंगे: भूपेंद्र सिंह हुड्डा - bhupinder hooda farmers protest

भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात को दोहराया. उन्होंने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव से स्पष्ट हो जाएगा कि किस पार्टी का कौन सा विधायक किसानों के साथ खड़ा है और कौन किसान विरोधी सरकार के साथ खड़ा है.

bhupinder hooda
bhupinder hooda
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:09 PM IST

हिसार: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज हिसार के रामायण टोल प्लाजा पर किसानों से मुलाकात की. उसके बाद पार्टी नेता उमेद लोहान के हिसार स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव पर भी सरकार को घेरते नजर आए.

भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात को दोहराया. उन्होंने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव से स्पष्ट हो जाएगा कि किस पार्टी का कौन सा विधायक किसानों के साथ खड़ा है और कौन किसान विरोधी सरकार के साथ खड़ा है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

हुड्डा ने कहा कि हमने कई बार राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की है. सरकार को जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए, क्योंकि अब कोरोना भी काफी हद तक काबू में आ चुका है और बीमारी की वैक्सीन भी आ चुकी है. ऐसे में जरूरी है कि जनप्रतिनिधि सदन में किसानों समेत प्रदेश के सामने खड़ी तमाम चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा करें.

'अन्नदाता की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है'

हुड्डा ने कहा कि पूरे देश से लाखों की तादाद में आए किसान इस कड़कड़ाती सर्दी में दिल्ली के चारों तरफ बैठे हैं. आंदोलन को दो महीने पूरे होने वाले हैं, फिर भी सरकार किसानों को तारीख पर तारीख के फेर में उलझाए हुए हैं. अन्नदाता की ऐसी अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि उगाता तो एक किसान है लेकिन खाता पूरा हिंदुस्तान है. उसे समझना चाहिए कि मौजूदा सरकार में लगातार किसानों की लागत तो बढ़ रही है, लेकिन किसान की आमदनी लगातार कम होती जा रही है. ऐसे में उनकी मर्जी के खिलाफ 3 नए कानून लाना अन्याय है.

ये भी पढे़ं- किसानों की प्रस्तावित ट्र्रैक्टर परेड पर बोले हुड्डा, 'देश की राजधानी में जाने का हर किसी को अधिकार'

हिसार: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज हिसार के रामायण टोल प्लाजा पर किसानों से मुलाकात की. उसके बाद पार्टी नेता उमेद लोहान के हिसार स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव पर भी सरकार को घेरते नजर आए.

भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात को दोहराया. उन्होंने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव से स्पष्ट हो जाएगा कि किस पार्टी का कौन सा विधायक किसानों के साथ खड़ा है और कौन किसान विरोधी सरकार के साथ खड़ा है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

हुड्डा ने कहा कि हमने कई बार राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की है. सरकार को जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए, क्योंकि अब कोरोना भी काफी हद तक काबू में आ चुका है और बीमारी की वैक्सीन भी आ चुकी है. ऐसे में जरूरी है कि जनप्रतिनिधि सदन में किसानों समेत प्रदेश के सामने खड़ी तमाम चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा करें.

'अन्नदाता की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है'

हुड्डा ने कहा कि पूरे देश से लाखों की तादाद में आए किसान इस कड़कड़ाती सर्दी में दिल्ली के चारों तरफ बैठे हैं. आंदोलन को दो महीने पूरे होने वाले हैं, फिर भी सरकार किसानों को तारीख पर तारीख के फेर में उलझाए हुए हैं. अन्नदाता की ऐसी अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि उगाता तो एक किसान है लेकिन खाता पूरा हिंदुस्तान है. उसे समझना चाहिए कि मौजूदा सरकार में लगातार किसानों की लागत तो बढ़ रही है, लेकिन किसान की आमदनी लगातार कम होती जा रही है. ऐसे में उनकी मर्जी के खिलाफ 3 नए कानून लाना अन्याय है.

ये भी पढे़ं- किसानों की प्रस्तावित ट्र्रैक्टर परेड पर बोले हुड्डा, 'देश की राजधानी में जाने का हर किसी को अधिकार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.