ETV Bharat / state

बजट से पहले विधायक कमल गुप्ता ने हिसार वासियों से लिये सुझाव, पढ़िए क्या है लोगों की मांगें - बजट से हिसार की मांग

हिसार विधायक कमल गुप्ता ने बजट से पहले लोगों के साथ चर्चा की. विधायक ने लोगों के साथ बजट पर चर्चा की और विकास के क्या काम होने चाहिए इसको लेकर लोगों के सुझाव मांगे.

हिसार विधायक कमल गुप्ता
हिसार विधायक कमल गुप्ता
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 12:15 PM IST

हिसार: हरियाणा के बजट सत्र से पहले विधायक कमल गुप्ता ने हिसारवासियों से सुझाव लेने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान शहर के मेयर सहित बहुत से लोग मौजूद रहे. लोगों ने शहर के विकास को लेकर कई सुझाव दिए जिनको लेकर विधायक कमल गुप्ता ने सदन में रखने का आश्वासन दिया.

बजट से पहले विधायक कमल गुप्ता ने हिसार वासियों से लिये सुझाव


विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार में पर्यटन व कनैक्टिविटी को विस्तार देने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। इसी कड़ी में हिसार हवाई अड्डे से तीन जगह के लिए एयर टैक्सी सेवा आरंभ हुई है और जल्द ही 6 अन्य स्थानों के लिए सेवाएं आरंभ की जाएंगी। फिलहाल उनका जोर जिले को बड़े महानगरों से कनेक्ट करना है। इसके लिए हिसार हवाई अड्डे के साथ हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाईन काफी अहम है। इस रेलवे लाईन के पूरे होने के बाद लंबी दूरी की गाडिय़ां बढ़ेंगी।

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम: एक हजार लोगों को ऐसे लगाया लाखों का चूना, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि बजट से पूर्व की चर्चा में अहम सुझाव निकलकर आए हैं। ये सभी विषय विधानसभा में रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का मकसद केवल राजस्व इक्कट्ठा करना नहीं बल्कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करना है। बजट पूर्व चर्चा के दौरान अर्थशास्त्री के रूप में डॉ. एनके बिश्रोई ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हिसार में विभिन्न पहलुओं के मद्देनजर अपार संभावनाएं हैं। भौगोलिक रूप से यहां का महत्व बड़े आर्थिक नगर की अवधारणा को साकार कर सकती है।

बजट को लेकर ये हैं हिसार की उम्मीदें

  • शहर में सिटी बसों की संख्या बढ़ाए जाने तथा इलैक्ट्रिक बसें चलाना.
  • सभी चौक चौराहों का उचित प्रबंधन, ज्यादा से ज्यादा पुस्तकालयों की स्थापना.
  • टाउन हॉल का निर्माण, ड्राईविंग संस्थान की स्थापना.
  • वाहन पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार.
  • बेसहारा पशुओं को आश्रय, शहर की स्वच्छता, औद्योगिक क्षेत्र का विकास कर रोजगार के अवसर बढ़ाना.
  • सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत जैसी योजना, अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाना.
  • हवाई अड्डे के कार्य में तेजी, जवाहर नगर तथा अन्य क्षेत्रों में सिंचाई के पुराने नालों पर ट्रैक बनाकर सौंदर्यकरण करना.
  • 80 प्रतिशत तक की आबादी वाली आवासीय कालोनियों में सीवरेज, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना, शहर में बिजली आपूर्ति लाईनों को अंडरग्रांउड करना.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने बनाया 'अपना भारत मोर्चा'

हिसार: हरियाणा के बजट सत्र से पहले विधायक कमल गुप्ता ने हिसारवासियों से सुझाव लेने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान शहर के मेयर सहित बहुत से लोग मौजूद रहे. लोगों ने शहर के विकास को लेकर कई सुझाव दिए जिनको लेकर विधायक कमल गुप्ता ने सदन में रखने का आश्वासन दिया.

बजट से पहले विधायक कमल गुप्ता ने हिसार वासियों से लिये सुझाव


विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार में पर्यटन व कनैक्टिविटी को विस्तार देने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। इसी कड़ी में हिसार हवाई अड्डे से तीन जगह के लिए एयर टैक्सी सेवा आरंभ हुई है और जल्द ही 6 अन्य स्थानों के लिए सेवाएं आरंभ की जाएंगी। फिलहाल उनका जोर जिले को बड़े महानगरों से कनेक्ट करना है। इसके लिए हिसार हवाई अड्डे के साथ हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाईन काफी अहम है। इस रेलवे लाईन के पूरे होने के बाद लंबी दूरी की गाडिय़ां बढ़ेंगी।

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम: एक हजार लोगों को ऐसे लगाया लाखों का चूना, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि बजट से पूर्व की चर्चा में अहम सुझाव निकलकर आए हैं। ये सभी विषय विधानसभा में रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का मकसद केवल राजस्व इक्कट्ठा करना नहीं बल्कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करना है। बजट पूर्व चर्चा के दौरान अर्थशास्त्री के रूप में डॉ. एनके बिश्रोई ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हिसार में विभिन्न पहलुओं के मद्देनजर अपार संभावनाएं हैं। भौगोलिक रूप से यहां का महत्व बड़े आर्थिक नगर की अवधारणा को साकार कर सकती है।

बजट को लेकर ये हैं हिसार की उम्मीदें

  • शहर में सिटी बसों की संख्या बढ़ाए जाने तथा इलैक्ट्रिक बसें चलाना.
  • सभी चौक चौराहों का उचित प्रबंधन, ज्यादा से ज्यादा पुस्तकालयों की स्थापना.
  • टाउन हॉल का निर्माण, ड्राईविंग संस्थान की स्थापना.
  • वाहन पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार.
  • बेसहारा पशुओं को आश्रय, शहर की स्वच्छता, औद्योगिक क्षेत्र का विकास कर रोजगार के अवसर बढ़ाना.
  • सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत जैसी योजना, अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाना.
  • हवाई अड्डे के कार्य में तेजी, जवाहर नगर तथा अन्य क्षेत्रों में सिंचाई के पुराने नालों पर ट्रैक बनाकर सौंदर्यकरण करना.
  • 80 प्रतिशत तक की आबादी वाली आवासीय कालोनियों में सीवरेज, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना, शहर में बिजली आपूर्ति लाईनों को अंडरग्रांउड करना.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने बनाया 'अपना भारत मोर्चा'

Last Updated : Mar 2, 2021, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.