हिसार: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने हरियाणा के वार्षिक बजट पर बोलते हुए कहा कि इस बजट में प्रदेश से व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को निराशा हाथ लगी है. जबकि इस बजट में प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई.
उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट सेक्टरों के माध्यम से 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है. जब प्रदेश में बंद पड़े उद्योग चालू नहीं होंगे व नए उद्योग स्थापित नहीं होंगे तो बेरोजगारों को रोजगार कहां से मिलेगा. जबकि ये बजट प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाला बजट है. इस बजट से जनता पर पहले से ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ेगा.
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने बजट में पहले ही सब्जी व फलों पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगा दी व भ्रष्टाचार व इंस्पेक्टरी राज को बढ़ावा देने के लिए छोटे से छोटा व बड़े से बड़ा उद्योगपतियों पर व्यवसाय कर (ट्रेड टैक्स) लगाकर जनता के साथ ज्यादती करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: सीएम ने बजट में 4 हजार प्ले स्कूल खोलने का रखा लक्ष्य
बजरंग गर्ग ने कहा कि जबसे केंद्र व हरियाणा में बीजेपी की सरकार आई है. तब से आम बजट औचित्य हीन बनकर रह गया है. क्योंकि बजट से पहले और बजट के बाद सरकार द्वारा आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दामों में लगातार भारी भरकम बढ़ोतरी की जाती रहती है. जिसका बोझ सीधे तौर पर आम जनता पर पड़ता है. अच्छा होता कि सरकार इस बजट में महंगाई से जनता को राहत देती, जो सरकार ने नहीं किया.
ये भी पढ़ें: बजट का हाल 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' जैसा रहा- हुड्डा