हिसार: शहर की मच्छी मार्केट में मीट की दुकान पर काम कर रहे दो युवकों को चार-पांच युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. मामले में जींद के माली खेड़ा गांव निवासी प्रदीप ने थाना अर्बन एस्टेट सेक्टर 9/11 पुलिस को शिकायत दी है.
पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप ने बताया कि वो हिसार के न्यू मॉडल टाउन निवासी पालुराम की मच्छी मार्केट में स्थित दुकान पर काम करता है. 10 जनवरी की शाम 8 बजे के करीब वो दुकान मालिक के बेटे रवि के साथ दुकान के काउंटर पर मौजूद थे. उसी समय नहर कॉलोनी निवासी सोनू, न्यू माॅडल टाउन निवासी सिटू और उनके दो साथी वहां आए.
प्रदीप ने शिकायत में आरोप लगाया कि इन युवकों ने आते ही उससे बिना वजह मारपीट शुरू कर दी. आरोपी सोनू ने कुक्कर के ढक्कन से उसके सिर पर कई वार किए. दूसरे युवक ने उसकी दाहिनी जांघ पर छुरी से दो बार वार किए, जिससे उसकी जांघ से खून बहने लगा. प्रदीप ने बताया कि वो अपने बचाव के लिए चिल्लाने लगा तो बीच बचाव करने आए रवि से भी उन्होंने मारपीट की.
ये भी पढ़िए: वो फोन पर बोला मैं बैंक का अधिकारी हूं, उमेश ने ओटीपी बताया और निकल गए 96 हजार रुपये
पुलिस ने दर्ज किया मामला
प्रदीप ने बताया कि ये चारों लड़कें शरारती और नशेड़ी हैं. ये अपनी नशा पूर्ति के लिए लोगों से चिकन खाकर बिना पैसे दिए और दादागिरी करके दुकान से खा पीकर चले जाते हैं. विरोध करने पर मारपीट करते हैं. पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.