हिसार: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बेशक ये नतीजे दिल्ली विधानसभा चुनाव के हैं, लेकिन जीत का जश्न और खुशी की लहर हरियाणा में भी देखने को मिल रही है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि उनके पुरवजों के तार हरियाणा से जुड़े हैं. अरविंज केजरीवाल का परिवार भिवानी के सिवानी से आता है और अरविंद केजरीवाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी हरियाणा से ही की है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने हिसार से अपनी स्कूलिंग की है. वो हिसार के जाने माने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित स्कूल कैंपस में पढ़ाई कर चुके हैं. यहां उन्होंने साल 1980 में आठवीं कक्षा में दाखिला लिया था.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इसी गांव के रहने वाले हैं अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में AAP की जीत से जश्न का माहौल
अरविंद केजरीवाल ने यहां से स्कूली शिक्षा पूरी की और आगे की शिक्षा के लिए शहर के डी.एन कॉलेज में दाखिला लिया. डीएन कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए केजरीवालआईआईटी खड़कपुर चले गए. हिसार के लोगों में भी अरविंद केजरीवाल के तीसरी बार दिल्ली के सीएम बनने को लेकर खुशी का माहौल है, क्योंकि हिसार से उनका नाता रहा है.