हिसार: दुनिया के सातों महाद्वीपों की 7 सबसे ऊंची चोटियों को फतेह करने निकले लालपुरा के पर्वतारोही अंकुश कसाना ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरेस्ट को फतेह कर लिया है. जिसके बाद वो अपने गांव पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
कौन है अंकुश कसाना?
अंकुश कसाना एलएलबी के छात्र हैं और माउंटेनियरिंग का शौक है. बीते साल दिसंबर में अंकुश कसाना ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रुस को फतेह किया था, जो 8 हजार 895 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
इससे पहले अंकुश ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची 5 हजार 885 मीटर ऊंची चोटी कलिमंजारों को फतेह किया था. अंकुश ने अप्रैल के पहले हफ्ते में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई शुरू की थी और पिछले हफ्ते माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा दिया.