ETV Bharat / state

हरियाणा के छोरे ने माउंट एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा, गांव में जोरदार स्वागत

हिसार के पर्वतारोही अंकुश कसाना ने माउंट एवरेस्ट को फतेह किया है. गांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. दुनिया के सातों महाद्वीपों की ऊंची चोटियों को फतेह करना चाहते हैं.

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 2:13 PM IST

अंकुश कसाना ने किया माउंट एवेरेस्ट फतेह

हिसार: दुनिया के सातों महाद्वीपों की 7 सबसे ऊंची चोटियों को फतेह करने निकले लालपुरा के पर्वतारोही अंकुश कसाना ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरेस्ट को फतेह कर लिया है. जिसके बाद वो अपने गांव पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

कौन है अंकुश कसाना?
अंकुश कसाना एलएलबी के छात्र हैं और माउंटेनियरिंग का शौक है. बीते साल दिसंबर में अंकुश कसाना ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रुस को फतेह किया था, जो 8 हजार 895 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

इससे पहले अंकुश ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची 5 हजार 885 मीटर ऊंची चोटी कलिमंजारों को फतेह किया था. अंकुश ने अप्रैल के पहले हफ्ते में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई शुरू की थी और पिछले हफ्ते माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा दिया.

हिसार: दुनिया के सातों महाद्वीपों की 7 सबसे ऊंची चोटियों को फतेह करने निकले लालपुरा के पर्वतारोही अंकुश कसाना ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरेस्ट को फतेह कर लिया है. जिसके बाद वो अपने गांव पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

कौन है अंकुश कसाना?
अंकुश कसाना एलएलबी के छात्र हैं और माउंटेनियरिंग का शौक है. बीते साल दिसंबर में अंकुश कसाना ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रुस को फतेह किया था, जो 8 हजार 895 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

इससे पहले अंकुश ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची 5 हजार 885 मीटर ऊंची चोटी कलिमंजारों को फतेह किया था. अंकुश ने अप्रैल के पहले हफ्ते में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई शुरू की थी और पिछले हफ्ते माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा दिया.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG -माऊंट एवेरेस्ट पर तिरंगा फहराकर लौटा हरियाणा का 'छोरा'
TOTAL FILE - 02
FEED PATH - LINKS

एंकर --- दुनिया के सातों महाद्वीपों की 7 सबसे ऊंची चोटियों को फतेह करने निकले लालपुरा के पर्वतारोही अंकुश कसाना ने दुुनिया की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवेरेस्ट को फतेह करने के बाद वीरवार को हांसी पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया । यह अंकुश की तीसरी सफलता है, इससे पूर्व अंकुश कसाना यूरोप की एल्ब्रुस व दक्षिण अफ्रीका की कलिमंजारों चोटी का फतेह कर चुका है। अभी विश्व का चार सबसे उंची चोटियों को फतेह करना बाकि है। अंकुश ने मात्र डेढ़ महीने में एवरेस्ट की चोटी को फतेह कर लिया।

आपको बता दें कि उपमंडल के गांव लालपुरा के अंकुश कसाना केयूके में एलएलबी के छात्र हैं और माउंटेनिंग का शौक है। विश्व के सातों चोटियों को फतेह करने के सपने के साथ वह घर से निकला है। बीते साल दिसंबर में अंकुश कसाना ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एल्ब्रुस को फतेह किया था, जो 8 हजार 895 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इससे पूर्व अंकुश पिछले साल दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची 5 हजार 885 मीटर ऊंची चोटी कलिमंजारों को फतेह किया था। अंकुश ने अप्रैल के पहले हफ्ते में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई शुरु की थी व पिछले हफ्ते माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा दिया। वीरवार को हांसी पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया


1----Shot

2----Byte--अंकुश कसाना



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.