हिसार: हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है और इसी विषय पर आम आदमी पार्टी की जिला इकाई हिसार में भी आगामी चुनाव में अपनी भागीदारी को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है.
आम आदमी पार्टी के पश्चिमी हरियाणा अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले समय होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव बड़ी मजबूती से लड़ने जा रही है. जिले की सातों विधानसभा में अप्रत्याशित जीत दर्ज करने जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान गठबंधन की सरकार न होकर ठगबंधन की सरकार हो गई है जिसके समाज के हर वर्ग को अपने चैनलों से ठगने का काम किया है.
पार्टी ने कहा कि हद तो तब हो गई जब आज देश के अन्नदाता कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. पार्टी ने कहा कि किसान हितेषी देवीलाल जी के पोते किसानों के हक में खड़े ना हो कर चंद उद्योगपति की गोद में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के पास हरियाणा को विकासशील करने के लिए कोई नई नीति नहीं है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: किसान 26 जनवरी को करेंगे मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का विरोध
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को केवल लोकतांत्रिक तरीके से ही सुधारा जा सकता है जिसके तहत आम आदमी पार्टी आगामी भविष्य में सभी चुनाव लड़ने जा रही है और आज इसके तहत एक सर्च कमेटी का गठन किया जाना तय किया है. किसान विरोधी सरकार को अब वोट की चोट देना अति आवश्यक हो गया है.