हिसार: हांसी सदर थाना के अंतर्गत आने वाली शेखपुरा चौकी पुलिस ने एक आरोपी को ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान एजाज अहमद के रूप में हुई है. आरोपी को फिरोजपुर झिरका से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
गौरतलब है कि इससे पहले दो आरोपियों को इस मामले में जेल भेजा चुका है. बता दें कि आरोपियों ने जुलाई 2020 में संदीप नाम के व्यक्ति को फोन करके कहा कि कृषि विभाग से बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रोहतक पुलिस का खुलासा: रेप का आरोपी कोच ही निकला भोपाल की वेटलिफ्टर का हत्यारा
आपको कृषि विभाग से बीमा क्लेम दिला देंगे और ओटीपी नंबर पूछ कर संदीप से 89 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड कर लिया गया था. वहीं पुलिस द्वारा रिमांड के दौरान आरोपी से फ्रॉड की गई नकदी बरामद करने की कोशिश की जाएगी और गिरोह के अन्य आरोपियों के बारे में भी पता किया जायेगा.