हिसार: जिले के पास के गांव गंगवा के सरकारी स्कूल के पास रहने वाले रमेश ने बीते बुधवार को अपनी पत्नी नीतू की चाकू मार कर हत्या कर दी और हत्या के बाद आरोपी ने हिसार के आजाद नगर थाने में पहुंचकर हत्या की जानकारी देकर सरेंडर कर दिया.
आरोपी का कहना है कि पत्नी व भाभी की वजह से मेरे बड़े भाई राजू ने 6 महीने पहले आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में दोनों महिलाओं का नाम लिखा था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं व सास, ससुर के खिलाफ हत्या व मानसिक प्रताड़ना का मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
'2 दिन पहले ही जेल से बाहर आई थी महिला'
जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया गया था. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि पत्नी व भाभी की वजह से उसके बड़े भाई राजू ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके मामले में दोनों महिलाए 2 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आई थी.
पुलिस के अनुसार आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी व भाभी जेल से बाहर आने के बाद से उसे जान से मारने की व उठवा ने की धमकियां दे रही थी, जिसके कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
वहीं पुलिस का कहना है कि सरेंडर करने आए अरोपी को काबू कर लिया है. उसके पास से खून से लथपथ चाकू भी बरामद किया है और घटनास्थल पर जाकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर शव मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: कुमारी सैलजा पर टिप्पणी करने को लेकर पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन