हिसार: सेक्टर 14 के एक घर में युवक की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 23 वर्षीय मोहित निवासी मुल्तानी चौकी के रूप में हुई है. पुलिस ने सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी गई. मोहित के सिर, मुंह, गर्दन, छाती पर कई वार किए गए है.
मोहित की हत्या का शक मुलतानी चौक निवासी एक दोस्त पर ही लगा है. पुलिस आरोपीत की तलाश कर रही है. इस मकान में सेक्टर 14 के बुधला संत मंदिर में पंडित माधव और केशव किराये पर रहते थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.
कैसे दिया वारदात को अंजाम ?
पुलिस के अनुसार माधव और केशव ने कमरा किराये पर लिया था. वह सुबह कमरे से पहले स्कूल पढ़ाने जाते और फिर मंदिर में रहते थे. वह रात को सोने के लिए यहां आते थे. बुधवार सुबह केशव के दोस्त आरोपी का फोन आया और उसने कमरे के बारे में पूछा. उसने केशव को भी वहां आने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया. दोपहर को करीब दो बजे केशव कमरे पर सोने के लिए आया तो उसने शव को देखा. उसी समय पुलिस को सूचित किया गया. सिटी थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. प्राथमिक जांच में सामने आया कि मोहित का दोस्त इस कमरे पर लेकर आया था. आरोपी दोस्त कुछ देर में ही चला गया था. उसके बाद मोहित का शव मिला.
मोहित ने किया था हमलावरों से संघर्ष
हत्या से पहले संघर्ष का संदेह-सेक्टर 14 में जिस कमरे में मोहित का शव मिला उसको देखकर लगता है कि कमरे में हमलावर और मोहित के बीच हाथापाई हुई है. मोहित ने बचने का प्रयास अवश्य किया है. खून के निशान फर्श पर काफी फैले हुए है. उसका शव कमरे की दीवार के साथ पड़ा है. प्रथम दृष्टिया लगता है कि कुछ मिनटों में ही मोहित की मौत हुई है. कारण है छाती, गर्दन और सिर पर कई वार एक के बाद एक है.
इकलौता लड़का था मोहित-बीकॉम पास करने के बाद मोहित नौकरी ढूंढ रहा था. दोपहर करीब 12 बजे वह घर से एचडीएफसी बैंक में इंटरव्यू देने के लिए निकला था. पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि मोहित इकलौता बेटा है. उसकी एक छोटी बहन है. वह सुबह छह बजे ऑटो मार्केट में दुकान पर जाते थे और रात को वापस आते. मोहित का किसी के साथ झगड़ा नहीं था. पड़ोसी का जो नाम आया है उससे झगड़े का अभी उनको नहीं पता.