हिसार: बिना टैक्स दिए हरियाणा में घूम रहे राजस्थान और दिल्ली से आने वाले कमर्शियल वाहनों पर अब नकेल कसनी शुरू हो गई है. इस साल जनवरी और फरवरी महीने में क्षेत्रीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने सख्ती दिखाई, तो सामने आया कि बहुत भारी तादाद में बिना टैक्स दिए दूसरे राज्यों के वाहन हरियाणा में घूमते रहते हैं.
हिसार जिले में महज दो माह में 67 लाख रुपये का टैक्स राजस्व दूसरे राज्यों के वाहनों से सरकार के खाते में आया है. इसमें दिल्ली और राजस्थान ही नहीं बल्कि पंजाब के वाहन भी बहुत ज्यादा है.
दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों का हिसार में किये गए चालान व जुर्माना
जनवरी- 144 चालान - 28.80 लाख रुपये
फरवरी- 191 चालान - 38.20 लाख रुपये
प्रदेश में साल 2021 के जनवरी महीने में 718 चालान किए गए. जिससे 2 करोड़ 6 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं फरवरी महीने में 820 चालान किए गए. जिससे दो करोड़ 22 लाख रुपये जुर्माना सरकारी खाते में जमा करवाया गया. इन दो महीनों में पिछले सालों की तुलना में अब तक सबसे ज्यादा कुल- 1538 चालान काटकर 4.28 करोड़ रुपये वसूले गए हैं.
दो महीने में ही हरियाणा सरकार को मिला 4 करोड़ का राजस्व
खास बात ये है कि 2018 से लेकर 2020 तक किसी भी साल सरकार को चार करोड़ राजस्व नहीं मिला. जबकि जनवरी, फरवरी के दो माह में आरटीए ने अलग-अलग यातायात अपराधों में 1538 चालान कर 4.28 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है. यानि पिछले वर्षों के 12 माह के राजस्व और इस साल का दो माह के राजस्व में भारी अंतर है. ये अंतर सरकार द्वारा आरटीए की जिम्मेदारी सिविल सर्विस के अधिकारियों को देने के बाद देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिरसा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान
2018 में पूरे प्रदेश में किया गया था 1273 चालान
वहीं प्रादेशिक परिवहन कार्यालय द्वारा पूरे प्रदेश में साल 2018 में 1273 चालान किए गए थे. जिनमें कुल 3 करोड़ 26 लाख जुर्माना लगाया गया. वहीं साल 2019 में 1004 चालान किए गए थे. जिससे कुल 3 करोड़ 50 लाख जुर्माना वसूला गया. साल 2020 की बात की जाए तो 595 चालान किए गए. जिससे 2 करोड 38 लाख जुर्माना सरकारी खाते में आया.
ये भी पढ़ें: पलवल पुलिस ने दोबारा अपनाया सख्त रवैया, बिना मास्क वालों के काटे चालान
टैक्स नहीं देने वाले कमर्शियल वाहनों से वसूला जा रहा टैक्स: आरटीए सचिव
आरटीए सचिव डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि हरियाणा काे टैक्स न देने वाले कमर्शियल वाहनों से टैक्स वसूला जा रहा है. इनकी संख्या अधिक है. इसके साथ-साथ हम जागरूक भी कर रहे हैं ताकि लोग सड़क सुरक्षा के मानकों को गंभीरता से पालन करें. काफी व्यवस्थाएं भी लाइन पर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: रादौर: ओवरलोड सहित कमर्शियल वाहनों पर हुई कार्रवाई, 4 लाख से ज्यादा का जुर्माना