हिसार: हांसी उपमंडल के एक गांव में गुरु ने शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया. सरकारी स्कूल ड्राइंग टीचर पर अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाली नाबालिग छात्रा के साथ पांच सालों तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपित रिटायर्ड टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपि टीचर राजबीर को पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: कंपाउंडर पर महिला ने लगाया रेप का झूठा आरोप, केस वापस लेने की एवज में मांगे 5 लाख रुपये
प्राप्त जानकारी के अनुसार हांसी के एक गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 19 वर्षीय युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें ड्राइंग टीचर पर अपहरण करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय आरोपित स्कूल टीचर दो साल पूर्व रिटायर हो चुका है. वह 2015 में जिस स्कूल में कार्यरत था उसी स्कूल में पढ़ने वाली नाबलिग शिष्या को अपनी हवस का शिकार बना रहा था. करीब पांच सालों तक टीचर ने किशोरी का शारीरिक शोषण किया.
आखिर युवती किसी तरह मास्टर के चंगुल से स्वयं को छुड़ाकर अपने घर पहुंची और सालों के शोषण की पूरी दास्तां परिवार के समक्ष बयां कर दी. जिसके बाद मामला पुलिस के पास मामला पहुंचा और सदर थाना पुलिस ने पोक्सो, एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित ड्राइंग टीचर राजबीर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपित व्यक्ति को पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी.
ये भी पढ़ें: दहेज उत्पीड़न केस में जेजेपी नेता ने पुलिस पर लगाया 50 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप, जानें पूरा मामला