हिसार: हांसी के भाटला गांव में 50 वर्षीय मजदूर सूरज राम ने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. फांसी के समय मृतक के परिजन घर में ही मौजूद थे.
मृतक के बेटे ने बताया कि वो सुबह चाय देने के लिए उनके कमरे में गया तो उसने देखा कि उसके पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.
परिजनों ने बताया कि मृतक मेहनत मजदूरी का काम करता था. इसके तीन बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि सूरज राम पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहा था. जिसके कारण उसने देर रात पंखे के हुक में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भेज मामले की जांच कर रही है.