हिसार: जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लाहौरिया चौक से सामने आया है.बताया जा रहा है कि लाहौरिया चौक पर खल बिनौला बेचने वाले व्यापारी को 2 अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूटने का प्रयास किया गया.
बता दें कि गनीमत रही कि बदमाशों ने व्यापारी पर गोली नहीं चलाई. व्यापारी के पास कुछ ना होने पर बदमाश व्यापारी की आंखों में मिर्च फेंककर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलने पर 12 क्वार्टर चौकी और एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पूरी घटना के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: करनाल: विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को गिरफ्तार किया
पीड़ित सहीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि लाहौरिया चौक पर हमारी खल-बिनौले की दुकान है. रात में 2 युवक बाइक पर सवार होकर उसकी दुकान के सामने आए थे. उनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था. दूसरे ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. दोनों युवक उसकी दुकान के अंदर आए और पिस्तौल तानकर रुपये मांगने लगे.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ये तकनीक अपनाई तो नहीं होगा एक्सीडेंट, धुंध में भी कार चलाना होगा आसान