हिसारः श्रमिकों को हरियाणा से बिहार ले जाने के लिए दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन हिसार से गुरुवार दोपहर 2 बजे रवाना हो गई. हिसार रेलवे स्टेशन से लगभग 1200 श्रमिकों को एक साथ भेजा गया है. ट्रेन में बिहार के 8 जिलों के मजदूरों को हरियाणा के 14 जिलों से भेजा गया है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन हिसार से चलकर मुजफ्फरपुर जाकर रुकेगी, ट्रेन का सफर लगभग 24 घंटे का होगा.
इन जिलों के श्रमिक रवाना
बुधवार को रवाना हुई पहली श्रमिक ट्रेन के बाद गुरुवार को भी एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हो चुकी है. इस दौरान प्रवासी मजदूरों को खाना और पानी की बोतलें दी गई. हरियाणा रोडवेज की बसों से श्रमिकों को प्रदेश के विभिन्न जिलों जींद, भिवानी, पानीपत, अंबाला, रोहतक, झज्जर, यमुनानगर, दादरी, हिसार और हांसी से हिसार रेलवे स्टेशन लाया गया. वहीं प्रवासी मजदूर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, मधुबन और शिवहर जिलों के हैं.
2 से 3 बार हुई जांच
हिसार लाने से पहले सभी की प्राथमिक जांच लगभग 2 बार हो चुकी थी, वहीं हिसार रेलवे स्टेशन पर भी सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद सभी को रवाना किया गया. श्रमिक स्पेशल ट्रेन हिसार से रोहतक, दिल्ली के रास्ते बिहार जाएगी. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 24 कोच लगाए गए हैं, प्रत्येक कोच में लगभग 54 श्रमिक सोशल डिस्टेंस के साथ बिठाए गए हैं. इसके अलावा कोच में सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ेंः हिसार से रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, झज्जर से 200 प्रवासी भी गए घर
नहीं लिया गया किराया
श्रमिकों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा. लंबी दूरी की ट्रेनों में गार्ड, ड्राइवर के बदलने पर ही ट्रेन रुकेगी. इसके अलावा कोई ठहराव नहीं है. ट्रेन में प्रत्येक व्यक्ति किराया 580 रुपए है. वहीं पूरी ट्रेन का किराया 6 लाख 96 हजार है जो प्रदेश सरकार रेलवे को वहन कर चुकी है. गुरुवार को रवाना हुए मजदूरों को बिहार के मुजफ्फरपुर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद इन्हें उनके गृह जिलों और घरों तक पहुंचाया जाएगा.