गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बीती रात एक कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात गाड़ी में सवार बदमाशों ने विजय बत्रा उर्फ तांत्रिक को गोलियों से भून दिया.
आपको बता दें कि मृतक युवक विजय सोहन रोड पर पार्क व्यू-1 का रहने वाला था.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरु कर दी है.
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में सूचनाओं के आधार पर जगह-जगह दबिश दे रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी तरतीबवार खंगाला जा रहा है.