गुरुग्राम: "तुम्हें आज तक मुझमें सिर्फ कमियां ही दिखी है, कभी अच्छाई दिखी ही नहीं, न कभी मुझसे बैठकर मेरा दर्द पूछा है". हरियाणा के गुरुग्राम में आत्महत्या का ऐसा मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति के नाम सुसाइड नोट लिख कर मौत को अपने गले लगा लिया. मृतक बबीता ने गृह क्लेश के चलते अपने घर में ही आत्महत्या कर ली.
मृतक महिला के भाई राहुल चौहान की मानें तो झगड़े की सूचना मिलते ही वह गाजियाबाद से गुरुग्राम अपनी बहन और जीजा के घर पहुंचे. तब तक बात काफी बढ़ चुकी थी. राहुल ने वहां जा कर माहौल को जेसे-तेसे शांत करना चाहा. लेकिन, महिला का पति हमेशा की तरह लगातार उस पर दबाव बनाने को कोशिश कर रहा था. बातचीत होने के बाद जब बबिता अपने कमरे में गई तो उसने उस कमरे में अपनी परेशान भरी जिंदगी की पूरी कहानी 2 पन्नों पर लिख आत्महत्या कर ली.
थोड़ी देर बाद जब राहुल ने अपनी बहन के कमरे में जा कर देखा, तो बबीता ने अपने आप को बाथरूम में बंद कर रखा था. बार-बार बोलने के बाद दरवाजा न खोलने पर राहुल ने दरवाजा तोड़ा तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई. बबीता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई. राहुल ने बबीता को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक महिला ने आत्महत्या से पहले 2 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था. जिसके बाद मृतक के भाई राहुल की मानें तो एक पन्ना उसके हाथ लगा जो उसने पुलिस के हवाले कर दिया और जबकि दूसरा पन्ना मृतक महिला के पति ललित के हाथ लगा था. जब उसने अपने जीजा से वो पन्ना मांगा तो ललित ने कहा कि वह गिर गया है.
बता दें कि बबीता अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के राजनगर में रहती थी. तकरीबन 2 साल पहले बबीता की शादी गाजियाबाद के ही शालीमार गार्डन में रहने वाले ललित राजपूत से हुई थी. मृतक महिला का 6 महीने का बच्चा भी है. मृतक महिला बीते कुछ महीनों से अपने पति के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-7 में रह रही थी. शिकायतकर्ता राहुल की मानें तो तकरीबन 1 साल से उसकी बहन के साथ बदसलूकी की जा रही थी. जिसके चलते उसने आज ऐसा कदम उठाया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: गर्भवती महिला की गर्दन में घोंपा चाकू, 12 लोग घायल
वहीं, बबीता के चाचा ने बताया कि बबिता गोल्ड मेडलिस्ट थी. उसने पीएचडी किया थी. वो लड़की बहुत पढ़ी लिखी थी. वो लड़की बहुत ज्यादा दुख सहन कर रही थी. उसका सुसाइड नोट पढ़ने के बाद हमें पता चला कि वो इतना दुख सहन कर रही है. बबीता बहुत होशियार लड़की थी. उसका पति उसको बहुत परेशान कर रहा था. उसका पति आईटी सेक्टर में जॉब करता है. उन्होंने कहा कि उसने दो सालों में हुई पूरी कहानी अपने सुसाइड नोट में लिखी है. वो लड़की इतनी परेशान थी कि इतनी समझदार और शिक्षित होने के बाद भी उसको ये कदम उठाना पड़ा. सोचने वाली बात है कि वो किस दर्द से गुजर रही होगी.
फिलहाल एक तरफ जहां मृतक के परिवार वाले अपनी बहन और बेटी की मौत के इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मृतका के भाई राहुल की शिकायत पर मृतका के पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.