गुरुग्राम: हरियाणा में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. जगह-जगह जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा बुरा हाल गुरुग्राम जिले का है. गुरुग्राम में बारिश से सड़कें तालाब बन चुकी हैं. जलभराव इतना है कि गुरुग्राम के सुभाष चौक के पास कार पानी में डूब गई. आसपास के लोगों ने कार में सवार लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन बारिश का पानी कार में भर गया.
स्थानीय लोगों ने कार सवार लोगों का रेस्क्यू कर कार को धक्का देकर पानी से बाहर निकाला, लेकिन कार के इंजन और मशीनरी में पानी जाने से कार खराब हो गई. इसके अलावा बारिश से सेक्टर 50 के थाने में बारिश का पानी भर गया. जिसके बाद पुलिस के जवान जलभराव के बीच थाने में काम करते नजर आए. इसका एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी जलभराव के बाद थाने में काम करता दिखाई दे रहा है.
-
#WATCH | Delhi: Water level rises in Yamuna river, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/4qKTJwgMjP
— ANI (@ANI) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Water level rises in Yamuna river, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/4qKTJwgMjP
— ANI (@ANI) July 10, 2023#WATCH | Delhi: Water level rises in Yamuna river, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/4qKTJwgMjP
— ANI (@ANI) July 10, 2023
वहीं पहाड़ों में हो रही बारिश का असर भी हरियाणा में जिलों में देखा जा रहा है. यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है. जिससे देखते हुए सोमवार सुबह हथिनीकुंड बैराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पानी छोड़ने से पहले यमुना नदी के आसपास लगते रिहायशी इलाकों को खाली करवा दिया गया है, क्योंकि बैराज में पानी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में और पानी यमुना नदीं में छोड़ा जा सकता है.
मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ विभाग ने पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बारिश के रौद्र रूप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूल की छुट्टी का ऐलान किया है.