गुरुग्राम: 17 सितंबर को गुरुग्राम मेदांता अस्पताल के बाहर दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट (youth assaulted in gurugram) की गई थी. जिसका सीसीटीवी अब सामने आया है. सीसीटीवी में 10 से 12 लोग दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि मौके पर करीब 50 से 60 लोग मौजूद थे. किसी ने भी दोनों को छुड़वाने की कोशिश नहीं की. सभी लोग तमाशबीन बने दोनों युवकों को पिटते हुए देखते रहे.
खबर है कि दो युवक बाइक पर अपने बीमार मौसेरे भाई को अस्पताल में देखने के लिए आए थे. युवकों ने शराब के ठेके की पार्किंग में बाइक खड़ी की थी. जैसे ही युवक वापस जाने लगे तो शराब के ठेके के मेन गेट पर कुछ युवक बोनेट पर बैठकर शराब पी रहे थे. युवक के मुताबिक उन युवकों ने हमें जाने का रास्ता नहीं दिया. जब युवकों ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों युवकों ने लाठी-डंडों के साथ बाइक सवार युवकों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की राजस्थान में हत्या, नागौर कोर्ट के बाहर मारी गोली
पीड़ित युवक की माने तो हमलावरों ने उसपर डंडे से हमला किया. बीचबचाव के लिए जब युवक का भाई बीच में आया तो हमलावरों ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई की और वहां से फरार हो गए. मारपीट की ये पूरी घटना वाइन शॉप (gurugram wine shop) पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना सदर में दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.