गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई. हादसा रविवार दोपहर करीब 12 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है. दोनों मजदूर कुआं खोदने में लगे थे. आस-पास के लोगों ने दोनों मजदूरों को मिट्टी से बाहर निकाला. जिसके बाद स्थानीय लोग दोनों को एंबुलेंस से फरुखनगर के स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए. दोनों ही मजदूरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, ऊपर से गुजर गया डंपर, सुरक्षित बच निकला बाइक सवार, देखें वीडियो
सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, फरुखनगर थाना क्षेत्र गांव जराउ में मुकेश नामक व्यक्ति अपने खेत में कुएं की खुदाई का काम करवा रहा था. उसी दौरान मिट्टी ढह गई और दोनों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. मिट्टी में दबने की सूचना पाकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Nuh: सड़क हादसे में कार सवार 2 दोस्तों की मौत, दो की हालत नाजुक
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर दोनों मजदूरों को मिट्टी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राजेंद्र व मुकेश के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है. आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पलवल में सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, करीब 12 लोग घायल