ETV Bharat / state

होली पर बड़ा हादसा, सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से दो दोस्त जोहड़ में गिरे, एक की मौत

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 9:23 PM IST

पलड़ा गांव में होली के त्योहार 2022 पर मौज मस्ती करने गए तीन दोस्तों में से दो जोहड़ में डूब (child dies after falling in johad) गए. तीनों दोस्त जोहड़ में चेन बनाकर सेल्फी रहे ले रहे थे. तभी दो दोस्तों का पैर फिसल गया.

child dies in gurugram
child dies in gurugram

गुरुग्राम: पलड़ा गांव में होली के त्योहार 2022 पर मौज मस्ती करने गए तीन दोस्तों में से दो जोहड़ में डूब (child dies after falling in johad) गए. तीनों दोस्त जोहड़ में चेन बनाकर सेल्फी रहे ले रहे थे. तभी दो दोस्तों का पैर फिसल गया. जिसमें से को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे की डूबने से मौत हो गई. खबर के मुताबिक तीनों दोस्त होली का त्योहार मनाने के लिए जोहड़ पर गए थे.

इसी दौरान तीनों सेल्फी ले रहे थे, लेकिन सेल्फी लेते वक्त ये हादसा (child dies in gurugram) हो गया. हादसे की सूचना दमकल विभाग, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को दी गई. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीमों ने शव को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel price in Haryana: होली पर लोगों को थोड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में आई कमी

मिली जानकारी के अनुसार पलड़ा गांव निवासी 17 वर्षीय राहुल, ललित व एक अन्य दोस्त होली का जश्न मनाने जोहड पर पहुंचे थे. सेल्फी लेते वक्त राहुल और ललित जोहड़ में गिर गए. उन्हें बचाने के लिए तीसरा दोस्त भी कूदा. जिसने ललित को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन राहुल की डूबने से मौत हो गई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गुरुग्राम: पलड़ा गांव में होली के त्योहार 2022 पर मौज मस्ती करने गए तीन दोस्तों में से दो जोहड़ में डूब (child dies after falling in johad) गए. तीनों दोस्त जोहड़ में चेन बनाकर सेल्फी रहे ले रहे थे. तभी दो दोस्तों का पैर फिसल गया. जिसमें से को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे की डूबने से मौत हो गई. खबर के मुताबिक तीनों दोस्त होली का त्योहार मनाने के लिए जोहड़ पर गए थे.

इसी दौरान तीनों सेल्फी ले रहे थे, लेकिन सेल्फी लेते वक्त ये हादसा (child dies in gurugram) हो गया. हादसे की सूचना दमकल विभाग, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को दी गई. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीमों ने शव को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel price in Haryana: होली पर लोगों को थोड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में आई कमी

मिली जानकारी के अनुसार पलड़ा गांव निवासी 17 वर्षीय राहुल, ललित व एक अन्य दोस्त होली का जश्न मनाने जोहड पर पहुंचे थे. सेल्फी लेते वक्त राहुल और ललित जोहड़ में गिर गए. उन्हें बचाने के लिए तीसरा दोस्त भी कूदा. जिसने ललित को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन राहुल की डूबने से मौत हो गई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.