गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक फिर रफ्तार के कहर के चलते 2 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. जबकि गाड़ी सवार तीन लोगों को पीजीआई रोहतक के किये रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि ये दर्दनाक हादसा सुबह 9 बजे के करीब राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के कालियावास इलाके में हुआ है. जहां गुरुग्राम से जींद जा रही रोडवेज और झज्जर से गुरुग्राम आ रही मारुति इको गाड़ी की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इको गाड़ी में सवार लड़की और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 अन्य को रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया.
वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो कलियावास के पेट्रोल पम्प के सामने से ये सड़क हादसा सामने आया है. शुरआती जांच में तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी वैसे ही सामने से आ रही मारुति इको से जा टकराई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने गंवाई जान, यहां अब तक हुई 4 मौतें