ETV Bharat / state

CCTV: गुरुग्राम में टोल कर्मी को कार के बोनट पर कई किलोमीटर तक घसीटा - गुरुग्राम

खेड़की दौला टोल प्लाजा पर एक बार फिर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर दो युवकों ने टोल कर्मी के ऊपर गाड़ी चढाने का प्रयास किया और करीब पांच किलोमीटर तक टोल कर्मी को कार से घसीटते ले गए.

सीसीटीवी में कैद टोल कर्मी को घसीटते कार चालक
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:24 PM IST

गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल पर टोल कर्मी के साथ एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है. इनोवा गाड़ी चालक से टोल मांगने पर टोल कर्मी के ऊपर कार चढ़ा दी. कार चालक सामने खड़े टोल कर्मी को गाड़ी से टक्कर मार उसे बोनट पर 5 से 6 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. इतने से भी गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो इस टोल कर्मी को अपनी गाड़ी में जबरन डालकर उसके साथ मारपीट की. आरोपी मानेसर के पास खाली पड़ी जगह पर टौल कर्मी को फैंक कर फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद टोल कर्मी को घसीटते कार चालक

इस पूरी वारदात में गनीमत रही कि टोल कर्मी की जान बच गई. यह वारदात शनिवार दोपहर करीब 1 बजे की है. आरोपी गुरुग्राम के ही हरिनगर खांडसा का रहने वाला है. इस वारदात में तीन अन्य भी आरोपी शामिल थे. टोल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल पर टोल कर्मी के साथ एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है. इनोवा गाड़ी चालक से टोल मांगने पर टोल कर्मी के ऊपर कार चढ़ा दी. कार चालक सामने खड़े टोल कर्मी को गाड़ी से टक्कर मार उसे बोनट पर 5 से 6 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. इतने से भी गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो इस टोल कर्मी को अपनी गाड़ी में जबरन डालकर उसके साथ मारपीट की. आरोपी मानेसर के पास खाली पड़ी जगह पर टौल कर्मी को फैंक कर फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद टोल कर्मी को घसीटते कार चालक

इस पूरी वारदात में गनीमत रही कि टोल कर्मी की जान बच गई. यह वारदात शनिवार दोपहर करीब 1 बजे की है. आरोपी गुरुग्राम के ही हरिनगर खांडसा का रहने वाला है. इस वारदात में तीन अन्य भी आरोपी शामिल थे. टोल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:गुरुग्राम खेड़की दौला टोल प्लाजा पर एक बार फिर गुंडागर्दी देखने को मिली.... टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर दो युवकों ने टोल कर्मी के ऊपर गाड़ी चलाने का प्रयास किया और उसके बाद उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई...


Body:खेड़की दौला टोल का विवादों से नाता है.... महीने में दो से तीन बार टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर टोल कर्मियों के साथ मारपीट की वारदात होती रहती है..... अब इसी कड़ी में जरा यह तस्वीर देखिए जो डरावनी है भयानक है.... मात्र रुपये 59 के लिए आखिर क्या कोई किसी की जान भी लेने के लिए उतारू हो सकता है.... कई सवाल है.... कई विवाद है...अब जरा देखिए इनोवा गाड़ी को जिसका नंबर एचआर 55 अस3827 के चालक से जब टोल टैक्स मांगा गया था तब जनाब कितने ताव में आए कि सामने खड़े टोल कर्मी को ही गाड़ी से टक्कर मार उसे बोनट पर 5 से 6 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए इतने से भी जब गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो इस टोल कर्मी को अपनी गाड़ी में जबरन डाल कर उसके साथ मारपीट की गई और मानेसर के पास खाली पड़ी जगह पर उसे फेक फरार हो गए....

बाइट= अरुण, टोल कर्मी, पीड़ित

इस पूरी वारदात में गनीमत यह रही कि टोल कर्मी अरुण को गंभीर चोटे जरूर आई है लेकिन उसकी जान बच गई.... यह वारदात करीब 1 बजे की है जब इनोवा गाड़ी चालक से टोल टैक्स मांगा तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया....वही गाड़ी के नंबर पर आरोपी पहचान सूचित के रूप में हुई है जो गुरुग्राम के ही हरिनगर खांडसा का रहने वाला है.... वही इस वारदात में तीन अन्य भी आरोपी शामिल थे....वही अरुण की शिकायत पर टोल प्रबंधन की तरफ से यह शिकायत दी गई है जिसके बाद पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

बाइट=कृपाल सिंह, टोल प्रबंधन


Conclusion:यह पहली बार कोई वारदात नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह से टोल प्लाजा पर घटना हो चुकी है लेकिन बार-बार कार्रवाई होने के बाद भी यह घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है फिलहाल खेड़की दौला थाने में शिकायत दी गई है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है पूरी वारदात से टोल कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.