गुरुग्राम: शहर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. गुरुग्राम में सैनिटाइजेशन का तीसरा चरण हो चुका है. साइबर सिटी की सड़कों और पब्लिक प्लेस को सैनिटाइज किया जा रहा है.
इसके लिए नगर निगम कमिश्नर ने पांच वाहनों को रवाना किया है. गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए नगर निगम ने साइबर सिटी की सड़कों और पब्लिक प्लेस को भी सैनिटाइजेशन करना शुरू कर दिया है. पहले दो चरणों मे निगम के कर्मचारियों ने घर-घर पहुंच कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया था.
ये भी जानें-कोरोनाः हरियाणा के सबसे प्रभावित नूंह जिले से पिछले 3 दिन में नहीं आया 1 भी केस
इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सैनिटाइजेशन किया गया था. घरों को सैनिटाइजेशन करने के बाद नगर निगम ने अब शहर की सड़कों और सार्वजनिक जगहों को भी सैनिटाइज करने का अभियान शुरू किया है.
निगम कमिश्नर ने पांच वाहनों को हरी झंडी दिखा कर निगम ऑफिस से रवाना किया, जो अब शहर की सड़कों और गली मोहल्लों की सड़कों को सैनिटाइज करेंगी. इन वाहनों पर जो कर्मचारी लगाए गए है उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है