गुरुग्राम: हरियाणा में साइबर सिटी गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 17 ए में रहने वाले उद्योगपति के घर लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. उद्योगपति के घर चोरी की वारदात को उनके यहां काम करने वाले नौकर ने अपने साथियों के साथ मिल अंजाम (Servant steals from home) दिया है. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. दरअसल वारदात के समय उद्योगपति का बेटा अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया हुआ था. पीछे से नेपाल के रहने वाले नौकर ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.
उद्योगपति के घर चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. वहीं पुलिस की माने तो उद्योगपति (Theft case in famous industrialist house) वीपी बजाज सेक्टर-17ए की कोठी नम्बर 1804 में रहते हैं. वारदात के वक्त उनका बेटा अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी गया हुआ था. पीछे से घर मे काम करने वाले नौकर ने अपने तीन साथियों के साथ मिल कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.
पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है. घर से क्या-क्या चोरी हुआ है और कितने रुपयों की चोरी की गई है फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी कर फरार हुए नौकर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रोहतक में बदमाशों ने लूट के इरादे से तीन युवकों को चाकू से गोदा, एक की मौत, दो घायल
साइबर सिटी गुरुग्राम में घरेलू नौकर की इस तरह की वारदात कोई पहली घटना नही है. इससे पहले भी अनेक मामले सामने आते रहे हैं. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस यह भी पता लगाने में जुट गई है कि नौकर कितनी कीमत का सामान व नगदी पर हाथ साफ कर फरार हुआ है. पुलिस का दावा है कि चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा.