गुरुग्राम: दिल्ली अलवर मार्ग पर बने अंबेडकर चौराहे पर लगी रेड लाइट के खराब हो जाने से धुंध के समय सड़क हादसे होने का खतरा बढ़ रहा है. वहीं रेड लाइट के नहीं चलने से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी ट्रैफिक चलाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रैफिक पुलिस कई बार कर चुकी है शिकायत
इस समस्या को लेकर लेकर कई बार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा विभाग के अधिकारी और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- दादरी में कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर किया रोष प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन
हादसों के इंतजार में प्रशासन!
आपको बता दें की सोहना के अंबेडकर चौक पर करीब दो महीने पहले बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए रेड लाइट लगाई गई थी, लेकिन जब से इस चौक पर लाइट लगाई गई है तभी से लाइट कुछ दिन के बाद सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है. ज्यादा समय लाइट खराब पड़ी रहती है.
वहीं रेड लाइट के सुचारू रूप से काम नहीं करने पर धुंध के कारण चौक पर हादसे बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं. आपको बता दें कि अंबेडकर चौराहे से वाहन दिल्ली, गुरुग्राम, मेवात से होते हुए अलवर राजस्थान की तरफ जाते हैं.
कब होगी रेड लाइट ठीक ?
वहीं फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तावडू, भिवाड़ी, रेवाड़ी, पलवल को जाने वाले वाहन भी इसी चौराहे से गुजरते हैं. यानी कि चौराहे पर वाहनों की संख्या अधिक होने से सड़क हादसों का खतरा बना रहता है. इसलिए रेड लाइट खराब होने से ट्रैफिक पुलिस की सिरदर्दी बढ़ती दिख रही है. अब देखना इस बात का होगा कि प्रशासन द्वारा रेड लाइट को कब तक ठीक कराया जाता है.