ETV Bharat / state

गुरुग्राम में थप्पड़ मारने पर किरायेदार ने की मकान मालिक की हत्या - गुरुग्राम मकान मालिक की हत्या

हरियाणा के गुरुग्राम जिले से हत्या (murder in gurugram) का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां कहासुनी में थप्पड़ मारने पर एक किरायेदार ने अपने मकान मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी.

murder in gurugram
murder in gurugram
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 9:35 PM IST

गुरुग्राम: जिला पुलिस ने बिलासपुर खुर्द में गुरुवार देर शाम युवक की हत्या मामले में (murder in gurugram) गिरफ्तार हत्यारोपी से पूछताछ कर मामले का खुलासा कर दिया है. हत्यारोपी कैलाश रोहतक के समर गौपाल पुर का रहने वाला है और बीते काफी समय से बिलासपुर खुर्द में ही मृतक दीपक के मकान में किरायेदार के तौर पर रह रहा था. पुलिस की मानें तो कल देर शाम जैसे ही दीपक अपने रिश्तेदार के घर से निकला और गाड़ी की तरफ गया वैसे ही बाइक सवार कैलाश ने तड़बड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

मौके पर मौजूद कुछ लोंगों ने दीपक को अस्पताल पहुंचाया जबकि कुछ स्थानीय युवकों ने हत्यारोपी का पीछा कर उसे दबोच पुलिस के हवाले कर दिया था. 35 वर्षीय दीपक ने ये सपने में भी नहीं सोचा था कि मामूली कहासुनी के बाद किरायेदार को थप्पड़ मारने की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी. पूछताछ में हत्यारोपी कैलाश ने बताया कि कुछ दिनों पहले मकान मालिक दीपक से उसकी कहासुनी हुई थी जिसके बाद दीपक ने उसे थप्पड़ मारा था.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बाइक सवार बदमाशों ने कांस्टेबल को मारी गोली

बस इसी थप्पड़ की रंजिश के चलते आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने हत्यारोपी कैलाश की क्राइम कुंडली को खंगालना शुरू किया तो खुलासा हुआ कि हत्यारोपी पर पहले भी कई संगीन वारदातें दर्ज हैं और रोहतक पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ मामले में भी कैलाश नाम का यह शख्स शामिल रहा है. बहरहाल पुलिस ने हत्यारोपी को रिमांड पर ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

गुरुग्राम: जिला पुलिस ने बिलासपुर खुर्द में गुरुवार देर शाम युवक की हत्या मामले में (murder in gurugram) गिरफ्तार हत्यारोपी से पूछताछ कर मामले का खुलासा कर दिया है. हत्यारोपी कैलाश रोहतक के समर गौपाल पुर का रहने वाला है और बीते काफी समय से बिलासपुर खुर्द में ही मृतक दीपक के मकान में किरायेदार के तौर पर रह रहा था. पुलिस की मानें तो कल देर शाम जैसे ही दीपक अपने रिश्तेदार के घर से निकला और गाड़ी की तरफ गया वैसे ही बाइक सवार कैलाश ने तड़बड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

मौके पर मौजूद कुछ लोंगों ने दीपक को अस्पताल पहुंचाया जबकि कुछ स्थानीय युवकों ने हत्यारोपी का पीछा कर उसे दबोच पुलिस के हवाले कर दिया था. 35 वर्षीय दीपक ने ये सपने में भी नहीं सोचा था कि मामूली कहासुनी के बाद किरायेदार को थप्पड़ मारने की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी. पूछताछ में हत्यारोपी कैलाश ने बताया कि कुछ दिनों पहले मकान मालिक दीपक से उसकी कहासुनी हुई थी जिसके बाद दीपक ने उसे थप्पड़ मारा था.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बाइक सवार बदमाशों ने कांस्टेबल को मारी गोली

बस इसी थप्पड़ की रंजिश के चलते आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने हत्यारोपी कैलाश की क्राइम कुंडली को खंगालना शुरू किया तो खुलासा हुआ कि हत्यारोपी पर पहले भी कई संगीन वारदातें दर्ज हैं और रोहतक पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ मामले में भी कैलाश नाम का यह शख्स शामिल रहा है. बहरहाल पुलिस ने हत्यारोपी को रिमांड पर ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.