गुरुग्राम: युवकों को स्विमिंग पूल में नहाने से रोकना जिमखाना क्लब के मैनेजर को भारी पड़ गया. करीब 10 से 12 युवकों ने मैनेजर सहित पूल की देखरेख करने वाले सुपरवाइजर को इस कदर पीटा कि दोनों लहूलुहान हो गए. बताया जा रहा है कि युवकों ने सुपरवाइजर का गला काट दिया. सेक्टर-4 जिमखाना क्लब कर्मचारियों की मानें तो विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब मैनेजर ने एक युवक को पूल में नहाने से रोका था.
यह बात उस युवक को नागवार गुजरी और वह पहले तो मौके से चला गया. लेकिन बाद में अपने साथियों के साथ जिमखाना क्लब पहुंचा. यहां उसने तोड़फोड़ करने के साथ ही मैनेजर और पूल के सुपरवाइजर पर हमला कर दिया. इस दौरान जो भी बीच में आया, उसे युवकों ने बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि एक युवक ने सुपरवाइजर के गले पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया.
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में गोकशी का आरोपी गिरफ्तार, 5 साल से चल रहा था फरार
जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त कई बच्चे पूल में स्विमिंग कर रहे थे. उनके अभिभावक भी पूल के पास ही बैठे हुए थे. घटना के समय यह सभी लोग अपना बचाव करने लगे और आसपास छिप गए. करीब एक घंटे तक चले इस खूनी मंजर के कारण हर किसी के मन में दहशत बैठ गई. बच्चे भी सहमे हुए हैं. सेक्टर-4 चौकी इंचार्ज की मानें तो दोनों घायलों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जांच में विवाद का कारण स्विमिंग पूल में नहाने से रोकना सामने आया है. मामले विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 2 दिन में 2 कत्ल, फोन के लिए फिर बली चढ़ी बहन, 19 साल का आरोपी रिमांड पर