ETV Bharat / state

8 वर्षीय बच्चे को किडनैप करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगे थे 50 लाख रुपये

गुरुग्राम और सोहना की क्राइम टीम ने करीब 20 घंटों के अंदर आठ साल के बच्चे को किडनैप करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बच्चे को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

sohna police kidnapper arrested
8 वर्षीय बच्चे को किडनैप करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगे थे 50 लाख रुपये
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:24 PM IST

गुरुग्रामः सोहना के उल्लावास गांव से आठ साल के बच्चे का किडनैप करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम और सोहना की क्राइम टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर करीब 20 घंटे बाद पलवल से बदमाशों को काबू करने में सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से किडनैप किए गए आठ वर्षीय बच्चे को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

सेक्टर 65 थाना पुलिस को दो दिन पहले उल्लावास निवासी बलराज ने एक लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उनके आठ साल के बेटे कि कोई जानकारी नहीं है कि वो कहां गया. इसी दौरान देर शाम करीब साढ़े पांच बजे उसे एक कॉल आई. जिसपर कहा गया कि आपका बेटा हमारे पास है अगर पुलिस को सुचना दी तो बच्चे को जान से मार देंगे. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी.

8 वर्षीय बच्चे को किडनैप करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगे थे 50 लाख रुपये

तीन आरोपी अभी भी फरार

गुरुग्राम के सैक्टर-65 थाने मुकदमा दर्ज कर एसीपी क्राइम के नेतृत्व में टीम गठित कर बच्चे की तलाश शुरु की गई. इस मामले में पुलिस ने धर्मबीर पुत्र मेघश्याम और विष्णु पुत्र खीचन लाल उर्फ खिच्चू निवासी गांव खायरा जिला मथुरा उत्तर-प्रदेश को काबू किया है. वहीं इस मामले में अभी तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिनकी तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफअतार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः घर के सामने पेशाब करने से रोका तो बदमाशों ने बरसाए पत्थर, CCTV में कैद वारदात

फिरौती में मांगे थे 50 लाख रुपये

वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि इनका एक साथी आरोपी ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है. जो शिकायतकर्ता के मकान के नजदीक पहले किराए पर रहता था और इसी दौरान उसने रेकी की थी. जिसके बाद उन लोगों ने मिलकर बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई. जिसके तहत 6 दिसंबर को बच्चे का अपहरण कर लिया और बच्चे की रिहाई के बदले 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

गुरुग्रामः सोहना के उल्लावास गांव से आठ साल के बच्चे का किडनैप करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम और सोहना की क्राइम टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर करीब 20 घंटे बाद पलवल से बदमाशों को काबू करने में सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से किडनैप किए गए आठ वर्षीय बच्चे को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

सेक्टर 65 थाना पुलिस को दो दिन पहले उल्लावास निवासी बलराज ने एक लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उनके आठ साल के बेटे कि कोई जानकारी नहीं है कि वो कहां गया. इसी दौरान देर शाम करीब साढ़े पांच बजे उसे एक कॉल आई. जिसपर कहा गया कि आपका बेटा हमारे पास है अगर पुलिस को सुचना दी तो बच्चे को जान से मार देंगे. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी.

8 वर्षीय बच्चे को किडनैप करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगे थे 50 लाख रुपये

तीन आरोपी अभी भी फरार

गुरुग्राम के सैक्टर-65 थाने मुकदमा दर्ज कर एसीपी क्राइम के नेतृत्व में टीम गठित कर बच्चे की तलाश शुरु की गई. इस मामले में पुलिस ने धर्मबीर पुत्र मेघश्याम और विष्णु पुत्र खीचन लाल उर्फ खिच्चू निवासी गांव खायरा जिला मथुरा उत्तर-प्रदेश को काबू किया है. वहीं इस मामले में अभी तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिनकी तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफअतार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः घर के सामने पेशाब करने से रोका तो बदमाशों ने बरसाए पत्थर, CCTV में कैद वारदात

फिरौती में मांगे थे 50 लाख रुपये

वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि इनका एक साथी आरोपी ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है. जो शिकायतकर्ता के मकान के नजदीक पहले किराए पर रहता था और इसी दौरान उसने रेकी की थी. जिसके बाद उन लोगों ने मिलकर बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई. जिसके तहत 6 दिसंबर को बच्चे का अपहरण कर लिया और बच्चे की रिहाई के बदले 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.