गुरुग्राम: सोहना विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय सिंह (SOHAN MLA SANJAY SINGH) को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि संजय सिंह को शुगर और बीपी बढ़ने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जिस वजह से मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा है. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की विशेष टीम संजय सिंह के हालातों पर नजर बनाए हुए है. हालांकि हॉस्पिटल की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूचना मिलते ही उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से इस बारे में उचित चिकित्सा करने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि विधायक की तबियत तब खराब हुई जब वह सोहना विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर घर लौटे थे.
कौन हैं संजय सिंह- संजय सिंह सोहना विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे साल 2019 में जेजेपी उम्मीदवार रोहताश सिंह को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. बता दें कि पिछले महीने ही विधायक संजय सिंह को जान से मारने की धमकी मिली थी. विधायक को ये धमकी वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई थी. धमकी भेजने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना बताया था. उसने धमकी देने के साथ 5 लाख रुपये की भी मांग की थी. इस धमकी के बाद सोहना सिटी थाना में मामला दर्ज हुआ था.