सोहना: हरियाणा सरकार की खरीद एजेंसी हैफेड और वेयर हाउस द्वारा आज से सरकार के नियम अनुसार बाजरे की खरीद शुरू कर दी गई है, लेकिन सरकारी खरीद के पहले दिन कोई भी किसान अपना बाजरा बेचने के लिए अनाजमंडी नहीं पहुचा. सरकारी एजेंसी आढ़तियों के माध्यम से बाजरे की सरकारी खरीद करेंगी, लेकिन सोहना की अनाज मंडी में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है.
अनाज मंडी में है कई तरह की अव्यवस्था
मंडी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, अवैध पार्किंग और अवैध रेहड़ियों की भरमार है जिस कारण आढ़तियों और किसानों को भारी दिक्कतें आ रही हैं. आढ़तियों का कहना है कि अनाज मंडी में लाइट की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं है. जिसे लेकर आढ़तियों का दल मार्किट कमेटी के सचिव से मिला और अनाजमंडी की समस्यों से अवगत कराते हुए एक पत्र भी सचिव को सौंपा है.
ये भी पढ़ें- सोहना से एक महीने पहले लापता हुआ था बुजुर्ग, पुलिस को अब तक नहीं लगा कोई सुराग
तीन दिन हैफेड और तीन दिन वेयर हाउस करेंगे खरीद
सरकारी खरीद को लेकर मार्केट कमेटी के सचिव ने का कहना है कि अबकी बार सरकारी खरीद हैफेड और वेयरहाउस करेगी. 3 दिन वेयर हाउस और 3 दिन हैफेड सरकारी खरीद करेगा. जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हीं किसानों का बाजरा लिया जाएगा.
रजिस्टर्ड किसान ही बेचेंगे बाजरा
उन्होंने कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक किसानों का बाजरा लिया जाएगा और शनिवार को उन किसानों का बाजरा खरीदा जाएगा जो बच गए हैं. तमाम सरकारी खरीद आढ़तियों के माध्यम से की जाएगी. वहीं जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया उनका बाजरा नहीं खरीदा जाएगा.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के 'मिशन 75 प्लस' में रोड़ा बन सकता है '75 पार' प्याज, कई सरकारें चढ़ चुकी हैं प्याज की भेंट!