ETV Bharat / state

सोहना में शुरू हुई बाजरे की सरकारी खरीद, पर अनाज मंडी में का ये है हाल - sohna anaj mandi

सोहना अनाज मंडी में 1 अक्टूबर से किसान अपना बाजरा बेचने के लिए आ सकते हैं. अब किसान तो बाजरा बेचने आ जाएंगे, लेकिन मंडी की जो बूरी हालत है, उसकी सुध कौन लेगा.

सोहना अनाज मंडी
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 10:52 PM IST

सोहना: हरियाणा सरकार की खरीद एजेंसी हैफेड और वेयर हाउस द्वारा आज से सरकार के नियम अनुसार बाजरे की खरीद शुरू कर दी गई है, लेकिन सरकारी खरीद के पहले दिन कोई भी किसान अपना बाजरा बेचने के लिए अनाजमंडी नहीं पहुचा. सरकारी एजेंसी आढ़तियों के माध्यम से बाजरे की सरकारी खरीद करेंगी, लेकिन सोहना की अनाज मंडी में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है.

अनाज मंडी में है कई तरह की अव्यवस्था
मंडी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, अवैध पार्किंग और अवैध रेहड़ियों की भरमार है जिस कारण आढ़तियों और किसानों को भारी दिक्कतें आ रही हैं. आढ़तियों का कहना है कि अनाज मंडी में लाइट की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं है. जिसे लेकर आढ़तियों का दल मार्किट कमेटी के सचिव से मिला और अनाजमंडी की समस्यों से अवगत कराते हुए एक पत्र भी सचिव को सौंपा है.

सोहना अनाज मंडी में है कई तरह की अव्यवस्था, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सोहना से एक महीने पहले लापता हुआ था बुजुर्ग, पुलिस को अब तक नहीं लगा कोई सुराग

तीन दिन हैफेड और तीन दिन वेयर हाउस करेंगे खरीद
सरकारी खरीद को लेकर मार्केट कमेटी के सचिव ने का कहना है कि अबकी बार सरकारी खरीद हैफेड और वेयरहाउस करेगी. 3 दिन वेयर हाउस और 3 दिन हैफेड सरकारी खरीद करेगा. जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हीं किसानों का बाजरा लिया जाएगा.

रजिस्टर्ड किसान ही बेचेंगे बाजरा
उन्होंने कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक किसानों का बाजरा लिया जाएगा और शनिवार को उन किसानों का बाजरा खरीदा जाएगा जो बच गए हैं. तमाम सरकारी खरीद आढ़तियों के माध्यम से की जाएगी. वहीं जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया उनका बाजरा नहीं खरीदा जाएगा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के 'मिशन 75 प्लस' में रोड़ा बन सकता है '75 पार' प्याज, कई सरकारें चढ़ चुकी हैं प्याज की भेंट!

सोहना: हरियाणा सरकार की खरीद एजेंसी हैफेड और वेयर हाउस द्वारा आज से सरकार के नियम अनुसार बाजरे की खरीद शुरू कर दी गई है, लेकिन सरकारी खरीद के पहले दिन कोई भी किसान अपना बाजरा बेचने के लिए अनाजमंडी नहीं पहुचा. सरकारी एजेंसी आढ़तियों के माध्यम से बाजरे की सरकारी खरीद करेंगी, लेकिन सोहना की अनाज मंडी में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है.

अनाज मंडी में है कई तरह की अव्यवस्था
मंडी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, अवैध पार्किंग और अवैध रेहड़ियों की भरमार है जिस कारण आढ़तियों और किसानों को भारी दिक्कतें आ रही हैं. आढ़तियों का कहना है कि अनाज मंडी में लाइट की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं है. जिसे लेकर आढ़तियों का दल मार्किट कमेटी के सचिव से मिला और अनाजमंडी की समस्यों से अवगत कराते हुए एक पत्र भी सचिव को सौंपा है.

सोहना अनाज मंडी में है कई तरह की अव्यवस्था, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सोहना से एक महीने पहले लापता हुआ था बुजुर्ग, पुलिस को अब तक नहीं लगा कोई सुराग

तीन दिन हैफेड और तीन दिन वेयर हाउस करेंगे खरीद
सरकारी खरीद को लेकर मार्केट कमेटी के सचिव ने का कहना है कि अबकी बार सरकारी खरीद हैफेड और वेयरहाउस करेगी. 3 दिन वेयर हाउस और 3 दिन हैफेड सरकारी खरीद करेगा. जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हीं किसानों का बाजरा लिया जाएगा.

रजिस्टर्ड किसान ही बेचेंगे बाजरा
उन्होंने कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक किसानों का बाजरा लिया जाएगा और शनिवार को उन किसानों का बाजरा खरीदा जाएगा जो बच गए हैं. तमाम सरकारी खरीद आढ़तियों के माध्यम से की जाएगी. वहीं जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया उनका बाजरा नहीं खरीदा जाएगा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के 'मिशन 75 प्लस' में रोड़ा बन सकता है '75 पार' प्याज, कई सरकारें चढ़ चुकी हैं प्याज की भेंट!

Intro:आज से सुरु हुई बाजरे की सरकारी खरीद
अनाज मंडी की फड़ो पर पसरा अतिक्रमण
अनाज मंडी में लगे गंदगी के अंबार
अभी तक किसी भी किसान ने नही पहुँचाया मंडी में बाजरा
हैफेड व वेयर हाउस करेगी बाजरे की सरकारी खरीद
स्थानीय अधिकारी मौन Body:एंकर.. हरियाणा सरकार की खरीद एजेंसी हैफेड व वेयर हाउस द्वारा आज से सरकार के नियम अनुसार बाजरे की खरीद सुरु कर दी गई है..लेकिन सरकारी खरीद के पहले दिन कोई भी किसान अपना बाजरा बेचने के लिए अनाजमंडी नही पहुचा..सरकारी एजेंसी आढ़तियों के माध्य्म से बाजरे की सरकारी खरीद करेगी.. लेकिन सोहना की अनाज मंडी में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है ...मंडी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं .व अवैध पार्किंग व अवैध रेहड़ियों की भरमार है ...जिस कारण आढ़तियों व किसानों को भारी दिक्कतें आ रही हैं ...आढ़तियों का कहना है कि अनाज मंडी में लाइट की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं है..जिसे लेकर आढ़तियों का दल मार्किट कमेटी के सचिव से मिले व अनाजमंडी की समस्यों से अवगत कराते हुए एक पत्र भी सचिव को सौपा है...
वीओ:-एक अक्टूबर से सोहना में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू कर दी .. लेकिन मौसम खराब होने के कारण कोई भी किसान मंडी में बाजरा लेकर नहीं आ रहा है..आढ़तियों का कहना है कि मंडी में पूरी तरह से अव्यवस्था का माहौल है... मंडी में जगह-जगह गंदगी के ढेर हैं वही आस पास सैकड़ों रेहड़िया मंडी में खड़ी हुई है ...जिस कारण आढ़ती व किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है... मंडी लाइट की व्यवस्था भी सही नहीं है... इसको लेकर एक शिकायत आढ़तियों में मार्केट कमेटी के अधिकारियों से भी की है
बाइट:- महेश आर्य आढ़त असोसिएशन प्रधान सोहना। Conclusion:वीओ..सरकारी खरीद को लेकर मार्केट कमेटी के सचिव ने का कहना है कि अबकी बार सरकारी खरीद हैफेड व वेयरहाउस द्वारा की जाएगी ...3 दिन वेयर हाउस व 3 दिन हैफेड सरकारी खरीद करेगा ...जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हीं किसानों का बाजरा लिया जाएगा... सोमवार से शुक्रवार तक किसानों का बाजरा लिया जाएगा... शनिवार को उन किसानों का
बाजरा खरीदा जाएगा जो बच गए है ...तमाम सरकारी खरीद आढ़तियों के माध्यम से की जाएगी ...वहीं जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया उनका बाजरा नहीं खरीदा जाएगा ...
बाइट:-मार्केट कमेटी सचिव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.