गुरुग्राम: करीब 8 माह के बाद देश विख्यात सोहना के अरावली की तलहटी में बने शिव कुंड नामक प्राकृतिक गर्म जल के चश्मा को कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों को लागू करते हुए पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन यहां पर यहां पर गर्म जल में डुबकी लगाने के लिए आने वाले पर्यटक की संख्या पहले से कई गुना कम है. शिव कुंड पर स्नान करने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए डब्लूएचओ द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार शिव कुंड कमेटी द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने की विशेष रुप से हिदायत दी है.
साथ ही शिव कुंड कमेटी द्वारा कुंड परिसर को सैनिटाइज किया गया है. इसके अलावा शिव कुंड पर जहां पहले पर्यटकों के लिए स्नान करने के लिए बनाए गए गर्म पानी के कुंडों को भरकर रखा जाता था. अब उनको खाली करा दिया गया है. शिव कुंड कमेटी ने शिव कुंड नियमों में बदलाव करते हुए शिव कुंड में स्नान करने वाले लोगों के लिए कुंड के अंदर बाल्टी रखी है. जहां पहले कई लोग कुंड के अंदर स्नान करते थे. वहीं अब कुंड के अंदर एक व्यक्ति को ही कुंड के अंदर जाकर स्नान करने की अनुमति दी जा रही है.
हालांकि जहां कोविड-19 से पहले सर्दी के मौसम में ढाई से तीन हजार लोग शिव कुंड में स्नान करने के दूर दराज के इलाकों से आते थे. वही अब यहां पर स्नान करने के लिए आने वाले लोगों की संख्या मात्र 300-400 ही रह गई है. जिससे शिव कुंड कमेटी को जहां राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं यहां पर कार्यरत कर्मचारियों की भी नौकरी खतरे में पड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: 1,80,506 मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 54 में 21 गांव संवेदनशील