गुरुग्राम नगर निगम के सफाई कर्मचारी 38 दिनों से हड़ताल पर हैं. 27 मार्च से गुरुग्राम नगर निगम के 21 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर हैं. अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी किसी ने सुध नहीं ली है. लिहाजा सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम ऑफिस के बाहर ही टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस प्रदर्शन को लगभग 38 दिन हो चुके हैं.
वहीं भूख हड़ताल पर बैठे 21 कर्मचारियों को 6 दिन बीत चुके हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि काफी समय से सरकार के सामने मांगों को भी रखा गया, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया. सफाई कर्मचारियों का कहना है की बार-बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ. बीती 6 दिनों से 21 कर्मचारी लगातार भूख हड़ताल पर हैं. जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है.
बावजूद इसके अभी तक कर्मचारी संघ की मांगों पर सरकार या जिला प्रशासन की तरफ से ध्यान नहीं दिया गया है. सफाई कर्मचारियों ने भी साफ कर दिया है कि उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही साथ आने वाले दिनों में शहर का चक्का जाम किया जाएगा और उन्होंने कहा कि वो विधायक राकेश दौलताबाद और सुधीर सिंगला का पुतला भी फूकेंगे. कर्मचारी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने, समेत वेतन बढ़ोतरी और सुरक्षा उपकरणों को देने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि जबतक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.