गुरुग्राम: पालम विहार क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के सक्रिय संदीप बड़वासनी गैंग के एक शार्प शूटर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. धर्म कॉलोनी नाके पर हुई मुठभेड़ के दौरान शार्प शूटर सोमबीर के पैर में गोली भी लगी है. मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए शार्प शूटर के खिलाफ हरियाणा में दर्जनों मामले दर्ज हैं, चाहे वो फिरौती हो, हत्या हो या फिर जान से मारने की धमकी देने के हो.
आरोपी ने कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर पर चलाई थी गोली
बता दें कि गुरुग्राम में तैनात इंस्पेक्टर सोनू मलिक और शूटर सोमवीर के सरगना संदीप बडवासनी के बीच पुरानी रंजीश चल रही है. जिसमें संदीप बडवासनी ने इंस्पेक्टर सोनू मलिक के भाई की हत्या भी कर दी थी और अब आरोपी इंस्पेक्टर सोनू मलिक की हत्या करवाने वाला था. लेकिन गनीमत ये रही कि जिस समय 6 सितंबर को शार्प शूटर सोमबीर ने सोनू मलिक पर सरेआम गोली चलाई तब वो गोली सोनू मलिक के सिर्फ हाथ को छूकर निकल गई और इंस्पेक्टर सोनू मलिक की जान बच गई. उसी समय गुरुग्राम के पालम विहार इलाके में इस पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और गुरुग्राम पुलिस इस शार्प शूटर को ढूंढ रही थी. पुलिस के मुताबिक इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर शार्प शूटर सोमबीर ने पुरानी रंजिश के चलते गोली चलाई थी. आरोपी गुरुग्राम में दहशत का माहौल भी बनाना चाहता था.
आरोपी के पैर में लगी गोली
पुलिस ने बताया कि जब नाके पर आरोपी सोमबीर को रुकने के लिए कहा गया तो उसने वहां से अपनी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ तो उसका पीछा किया गया और पीछा करते समय आरोपी ने पुलिस के ऊपर गोलियां चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी जब आरोपी पर गोली चलाई तो उसके पैर में एक गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.
गुरुग्राम पुलिस ने इंस्पेक्टर सोनू मलिक के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले इस संदीप बड़वासनी गैंग के शार्प शूटर सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन सवाल ये उठता है कि जिन लोगों पर गुरुग्राम के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है अगर उन लोगों पर भी सरेआम गोलियां चलने लगी तो इस शहर में रहने वाली आम जनता का क्या होगा.
ये भी पढ़िए: रेवाड़ी CIA की टीम ने ब्लाइंड मर्डर का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार