गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 34 साल के व्यक्ति ने 4 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पुलिस ने भी इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मामला बीती 18 तारीख का है, जब मासूम अपने दोस्तों के साथ निर्माणाधीन बिल्डिंग में खेल रही थी, तभी एक 34 वर्षीय व्यक्ति वहां पहुंचता है और बच्ची को बिल्डिंग की बेसमेंट में ले जाकर हैवानियत की सारी हदें पार कर देता है.
वहीं अपनी बेटी की तलाश में जब उसकी मां निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पहुंची और वहां मौजूदा बच्चों से अपनी बच्ची के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि एक अंकल मासूम को बिल्डिंग की बेसमेंट में लेकर गए हैं. जिसके बाद जब बच्चे की मां बेसमेंट में पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
उसने मासूम को वहां पाया और बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया और गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना दी. पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और 7 घंटे के भीतर ही 34 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.