गुरुग्राम: केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को गुरुग्राम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब कोरोना संक्रमण के दौर के बाद विकास कार्यो को गति प्रदान करें, ताकि लोगों को सुविधा हो. गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में आयोजित इस बैठक में जिला प्रशासन, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम के अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक में उन्होंने गुरुग्राम में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की.
राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्य रूप से गुरुग्राम की जनसंख्या के लिहाज से ओल्ड ऐज होम बनवाने पर बल दिया और अधिकारियों से कहा कि वे ये आंकलन करवाएं कि गुरुग्राम शहर में कितने ओल्ड ऐज होम की आवश्यकता है. फिर इनके निर्माण की योजना तैयार करें.
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में ओल्ड ऐज होम सहित स्वास्थ्य सुविधाएं और सामुदायिक केंद्रों को लेकर प्रभावी योजना बनाई जाए. इसके अलावा, सेक्टरों की मार्केट के जीर्णोद्धार और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें:अंबाला: किसानों के विरोध के चलते केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया का कार्यक्रम रद्द
बैठक में बताया गया कि कई सेक्टरों की मार्केट की स्थिति खराब है. जहां जीर्णोद्धार करवाया जाना आवश्यक है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से ये कार्य करवाया जाएगा, लेकिन इसके बाद इनका मेन्टेनेंस आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में केंद्रीय मंत्री कटारिया ने ली अधिकारियों की बैठक