ETV Bharat / state

भीड़ के विरोध पर आग बबूला हुए राव इंद्रजीत,देखिए कैसे देश के नाम पर वोट देने की दी दुहाई - protest

डूंडाहेड़ा गांव में प्रचार करने पहुंचे राव इंद्रजीत का भीड़ ने विरोध किया. इस पर राव इंद्रजीत अपना आपा खो बैठे और देश के नाम पर वोट देने की दुहाई देने लगे.

राव इंद्रजीत ने दी देश की दुहाई
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:25 PM IST

गुरुग्राम - बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत का जनता विरोध कर रही है . वोट मांगने जा रहे राव इंद्रजीत का अब तक कई जगह पर विरोध हो चुका है. ऐसा ही कुछ डूंडाहेड़ा गांव में हुआ. जहां जनसभा के दौरान लोगों ने उनका विरोध किया. इस पर राव इंद्रजीत आग बबूला हो गए देश के नाम पर वोट देने की दुहाई देने लगे.

भीड़ के विरोध पर आग बबूला हुए राव इंद्रजीत

डूंडाहेड़ा गांव में जब राव इंद्रजीत जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तो इस दौरान भीड़ में से किसी शख्स ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. पहले तो मंच पर खड़े कार्यकर्ता ने शख्स को समझाने की कोशिश की. जब शख्स नहीं माना और लगातार राव इंद्रजीत का विरोध करता रहा. इस पर राव इंद्रजीत अपना आपा खो बैठे. उन्होंने गुस्से में कहा कि गांव में बुलाकर ऐसे बेइज्जत करते हो विरोध करना है तो तब करना जब मैं मेयर और विधायक का चुनाव लड़ूं.

राव इंद्रजीत ने दी देश की दुहाई
राव इंद्रजीत ने आगे कहा कि मुझे वोट नहीं देना तो मत दो, लेकिन देश के नाम पर जरूर वोट दो. मेरे खिलाफ जहर है तो उसे मेयर और विधायक के चुनाव के दौरान निकालना.

गुरुग्राम - बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत का जनता विरोध कर रही है . वोट मांगने जा रहे राव इंद्रजीत का अब तक कई जगह पर विरोध हो चुका है. ऐसा ही कुछ डूंडाहेड़ा गांव में हुआ. जहां जनसभा के दौरान लोगों ने उनका विरोध किया. इस पर राव इंद्रजीत आग बबूला हो गए देश के नाम पर वोट देने की दुहाई देने लगे.

भीड़ के विरोध पर आग बबूला हुए राव इंद्रजीत

डूंडाहेड़ा गांव में जब राव इंद्रजीत जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तो इस दौरान भीड़ में से किसी शख्स ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. पहले तो मंच पर खड़े कार्यकर्ता ने शख्स को समझाने की कोशिश की. जब शख्स नहीं माना और लगातार राव इंद्रजीत का विरोध करता रहा. इस पर राव इंद्रजीत अपना आपा खो बैठे. उन्होंने गुस्से में कहा कि गांव में बुलाकर ऐसे बेइज्जत करते हो विरोध करना है तो तब करना जब मैं मेयर और विधायक का चुनाव लड़ूं.

राव इंद्रजीत ने दी देश की दुहाई
राव इंद्रजीत ने आगे कहा कि मुझे वोट नहीं देना तो मत दो, लेकिन देश के नाम पर जरूर वोट दो. मेरे खिलाफ जहर है तो उसे मेयर और विधायक के चुनाव के दौरान निकालना.

Download link 

गुरुग्राम - बढती गर्मी ने छुड़ाया बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह का पसीना
राव इंद्रजीत सिंह का डूंडाहेड़ा गांव में हुआ विरोध
विरोध देख आग-बबूला हुए राव इंद्रजीत सिंह
भीड़ में से समस्या पर सवाल पूछने पर भड़के केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गांव में बुलाकर बेइज्जती मत किया करो
विरोध करने पर राव बोले अगर जहर निकालना है तो मेयर और विधायक के चुनाव में निकालना, मुझे कुछ मत कहो
सुबह सुबह पहले ही प्रोग्राम में हुआ विरोध
देश के चुनाव के नाम पर मांगने लगे वोटों की भीख
बोले ये देश का चुनाव, मुझे वोट नहीं देना मत दो देश के लिए तो वोट दो, मोदी को वोट दो


एंकर...
देश में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार चुनावी माहौल गर्म हो रहा है तो वहीं हरियाणा में 12 मई को मतदान होना है ऐसे में हरियाणा में भी लोकसभा प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार कर रहें है कहीं उन्हें समर्थन मिल रहा है तो कहीं उनका विरोध भी हो रहा है । मंगलवार को गुरुग्राम लोकसभा से मौजूदा सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को बीजेपी ने दोबारा मैदान में उतारा है। मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव में प्रचार करने के लिए पहुंचे । लेकिन जैसे ही राव इंद्रजीत ने माइक पर बोलना शुरु किया भीड़ में से विरोध की आवाज आनी शुरु हो गई । राव साहब विरोध के स्वर सुनते ही आग बबुला हो गए और भीषण गर्मी में झल्ला पड़े । राव साहब ने सीधा कहा कि अगर कोई शिकायत करनी है या फिर कोई जहर निकालना है तो मेयर के इलेक्शन या फिर विधायक के इलेक्शन में निकालना ये देश का चुनाव है इसमें ऐसा मत करो । विरोध होता देख राव साहब बोले कि गांव में बुलाकर बेइज्जती मत किया करो । अगर मुझे वोट नहीं देना तो मत दो लेकिन ये देश का चुनाव है इसलिए मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाओं । और जो लोग विरोध करता है उसको साइड कर दो उससे किनारा कर दो । 
स्पीच=राव इंद्रजीत सिंह, बीजेपी प्रत्याशी, गुरुग्राम लोकसभा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.