ETV Bharat / state

गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, बदमाशों ने सोते हुए धर्मेश यादव को गोलियों से भूना - प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश यादव की हत्या

रविवार को गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (property dealer murder in gurugram) की वारदात सामने आई. बदमाशों ने सोते हुए धर्मेश यादव को गोलियों से भून दिया. धर्मेश अपने निर्माणाधीन मकान में मजदूर के साथ सो रहा था.

property dealer murder in gurugram
property dealer murder in gurugram
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 7:35 PM IST

गुरुग्राम: रविवार को सेक्टर-22 गुरुग्राम में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून (property dealer murder in gurugram) दिया. प्रॉपर्टी डीलर मजदूर के साथ अपने निर्माणाधीन मकान में सोया हुआ था. वारदात की सूचना मिलते ही परिजन और पालम विहार थाना पुलिस समेत एसीपी व डीसीपी रैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मौके पर क्राइम व फोरेंसिक टीम को बुलवाया.

परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते वो शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. दरअसल प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश यादव सेक्टर-22 में अपना मकान बना रहे थे. छठ पूजा के कारण मजदूर अपने गांव गए हुए हैं. कुछ ही मजदूर इस निर्माणाधीन इमारत में रह रहे हैं. मजदूरों के छठ पूजा पर जाने के कारण तीन दिनों से धर्मेश इस निर्माणाधीन इमारत में सो रहे थे. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह एक बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी आई.

जिसमें से कुछ बदमाश आए और उन्होंने सोते हुए धर्मेश को बहुत करीब से गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त धर्मेश के पास एक मजदूर भी सोया हुआ था, लेकिन बदमाशों ने उसे कुछ नहीं कहा. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने किसी पर भी रंजिश का आरोप नहीं लगाया है. ऐसे में पुलिस (palam vihar police station) के लिए हत्यारों को पकड़ना कड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ें- नूंह में मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प, पत्थरबाजी में 12 से ज्यादा लोग घायल

पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. उधर, परिजन भी इस बात पर अड़ गए हैं कि वो धर्मेश का शव तब तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजेंगे, जब तक कि पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ती. फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

गुरुग्राम: रविवार को सेक्टर-22 गुरुग्राम में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून (property dealer murder in gurugram) दिया. प्रॉपर्टी डीलर मजदूर के साथ अपने निर्माणाधीन मकान में सोया हुआ था. वारदात की सूचना मिलते ही परिजन और पालम विहार थाना पुलिस समेत एसीपी व डीसीपी रैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मौके पर क्राइम व फोरेंसिक टीम को बुलवाया.

परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते वो शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. दरअसल प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश यादव सेक्टर-22 में अपना मकान बना रहे थे. छठ पूजा के कारण मजदूर अपने गांव गए हुए हैं. कुछ ही मजदूर इस निर्माणाधीन इमारत में रह रहे हैं. मजदूरों के छठ पूजा पर जाने के कारण तीन दिनों से धर्मेश इस निर्माणाधीन इमारत में सो रहे थे. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह एक बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी आई.

जिसमें से कुछ बदमाश आए और उन्होंने सोते हुए धर्मेश को बहुत करीब से गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त धर्मेश के पास एक मजदूर भी सोया हुआ था, लेकिन बदमाशों ने उसे कुछ नहीं कहा. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने किसी पर भी रंजिश का आरोप नहीं लगाया है. ऐसे में पुलिस (palam vihar police station) के लिए हत्यारों को पकड़ना कड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ें- नूंह में मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प, पत्थरबाजी में 12 से ज्यादा लोग घायल

पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. उधर, परिजन भी इस बात पर अड़ गए हैं कि वो धर्मेश का शव तब तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजेंगे, जब तक कि पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ती. फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.