गुरुग्राम: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है. ये नाईट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. दिल्ली में नाईट कर्फ्यू को देखते हुए हरियाणा पुलिस भी मुस्तैद हो गई है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, प्रशासन ने जारी किया नोटिस
गुरुवार को गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्विट कर लोगों से रात के समय दिल्ली में यात्रा करने से मना किया है. साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार दंडित करने की भी बात कही है.
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि आमजन से अनुरोध है कि दिल्ली में नाईट कर्फ्यू(10PM-05AM) लगाया गया है .जिसके कारण रात्रि के समय दिल्ली सीमा में निजी वाहनों का प्रवेश वर्जित है. अतः रात्रि के समय यात्रा ना करें.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू में इन चीजों पर मिलेगी छूट, हो सकता है वीकेंड लॉकडाउन पर विचार
बता दें कि, देश में फिर से कोरोना भयानक तरीके से फैल रहा है. हर दिन 90 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा केस दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी इत्यादि राज्यों से आ रहे हैं. जिसे देखते हुए चंडीगढ़, दिल्ली और देश के कई राज्यों ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है.