गुरुग्राम: प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. दिन बढ़ने के साथ-साथ मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सी गई हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी देखने को मिल रही है.
भले ही सरकार ने अस्पतालों में इलाज के लिए दाम तय कर दिए हों, इसके बाद भी गुरुग्राम में निजी अस्पतालों पर मरीजों से मनमाने रेट वसूलने के आरोप लग रहे हैं. लोग सोशल मीडिया के जरिए अस्पतालों पर मनचाहे दाम वसूलने का आरोप लगा रहे हैं.
परिजन सीधे कैमरे के सामने आने से इसलिए बच रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं निजी अस्पताल मरीजों का इलाज बंद ना कर दे. इसलिए परिजन सोशल मीडिया के जरिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. सरकार ने आईसीयू विद वेंटिलेटर के लिए प्रति दिन 5400 से 6000 रुपये तय किए हैं, लेकिन प्राइवेट अस्पताल मरीज के परिजनों से 15 से लेकर 20 हजार रुपये वसूल रहे हैं. इस बार में जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने निजी अस्पताल की मनमानी से इंकार ही कर दिया.
आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्धारित किए गए थे रेट
- GENERAL WARD: 2160 से 2400 रुपये प्रति दिन
- HDU: 3240 से 3600 प्रति दिन
- ICU (WITHOUT VENTILATOR) 4320 से 4800 प्रति दिन
- ICU (WITH VENTILATOR) 5400 से 6000 प्रति दिन
ये भी पढ़ें- मरीज के लिए ऑक्सीजन लेकर जा रही गाड़ी को पुलिस ने रोका, मरीज की हुई मौत
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. गुरुग्राम में 41 कोविड अस्पताल बनाए गए हैं. जिसमें से अधिकतर में बेड की संख्या लगभग पूरी हो चुकी है. खबर लिखे जाने तक गुरुग्राम में 40 के लगभग ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है. प्रशासन का दावा है कि आने वाले दिनों में ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाई जाएगी.