ETV Bharat / state

भौंडसी जेल में कैदियों से बरामद 3 फोन और सिमकार्ड, 6 पर मुकदमा दर्ज

जिला मॉडर्न जेल में मोबाइल का खेल जारी है, जेल में बंद कैदियों से पुलिस ने तीन दिन के अंदर 3 मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद किए हैं.

भोंडसी मॉडर्न जेल से बरामद तीन फोन और सिमकार्ड
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 2:01 AM IST

Updated : Mar 26, 2019, 9:22 AM IST

गुरुग्राम: भोंडसी के नया गांव में बनी जिला मॉडर्न जेल में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी जेल के अंदर से मोबाइल फोन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जेल प्रशासन ने तलाशी के दौरान दो बेरिको के अंदर से तीन मोबाइल फोन बरामद कर 6 बंदी कैदियों के खिलाफ भोंडसी थाना पुलिस कोलिखित शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज कराया है.

भोंडसी मॉडर्न जेल से बरामद तीन फोन और सिमकार्ड


शमशेर सिंह (एसीपी क्राइम ब्रांच) ने बताया कि जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते जेल के अंदर मोबाइल फोन मिल रहे हैं. जिसकी जाच पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी. आरोपियों को रिमांड पर लेकर मोबाइल के बारे गहनता से जांच की जाएगी.

मामले की जांच करते एसीपी शमशेर सिंह

गुरुग्राम: भोंडसी के नया गांव में बनी जिला मॉडर्न जेल में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी जेल के अंदर से मोबाइल फोन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जेल प्रशासन ने तलाशी के दौरान दो बेरिको के अंदर से तीन मोबाइल फोन बरामद कर 6 बंदी कैदियों के खिलाफ भोंडसी थाना पुलिस कोलिखित शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज कराया है.

भोंडसी मॉडर्न जेल से बरामद तीन फोन और सिमकार्ड


शमशेर सिंह (एसीपी क्राइम ब्रांच) ने बताया कि जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते जेल के अंदर मोबाइल फोन मिल रहे हैं. जिसकी जाच पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी. आरोपियों को रिमांड पर लेकर मोबाइल के बारे गहनता से जांच की जाएगी.

मामले की जांच करते एसीपी शमशेर सिंह
Download link 
PIDIT BHONDSI BAYTS DR ASHOK TANVAR_1.wmv 
PIDIT BHONDSI (1).mp4 
PIDIT BHONDSI BAYTS KEPTAN AJAY YADAV_1.wmv 

सोहना भोंडसी गांव भूप सिंह नगर पीड़ित के घर पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर।

जंगल राज बताया सरकार को ।

होली वाले दिन किया था परिवार पर  हमला ।

पीड़ितों ओर परिवार के घर पहुचे अशोक तंवर,ओर कैप्टन अजय यादव

सरकार और प्रशासन की कड़ी निंदा ।

कानून व्यवस्था पर बोले तंवर 

सब कुछ खत्म 

अभी तक 3 आरोपियों को किया है गिरफ्तार 1

अभी तक कोई अधिकारी तक नही पहुचा  परिवार व पीड़ित के घर।

जंगल राज बताया अशोक तंवर ने ।

मैच के दौरान हुई कहासुनी को लेकर एक गुट के लोगो ने दूसरे गुट  पर किया था हमला 

क्रिकेट ग्राउंड की लड़ाई घर तक पहुंची थी 

दबंगो ने घर में घुसकर एक परिवार के लोगो पर किया था  हमला 

बदमाशों की मोबाइल कैमरे में कैद हुई हुई थी दबंगो की दबंगई 

एंकर 

 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक  तंवर ओर कप्तान अजय यादव भोंडसी भूप सिंह नगर पहुचे ओर सरकार को जंगल राज बताते हुए सरकार की कानून अववस्था पर सवाल खड़े किए ।जहा परिवार से मिलकर उनकी ढाँढस बंधी ।अभी तक 3 आरोपी को गिरतार किये हुए है । गुरुवार को पूरा देश होली मन रहा था तो वही कुछ दबंग खून की होली खेल रहे थे 

बाइट -डॉ अशोक तंवर , प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस


बाइट-कैप्टन अजय यादव, नेता, कांग्रेस
Last Updated : Mar 26, 2019, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.