गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान बिना पास के प्रवासी लोगों को कैंटर में ले जाने का एक और मामला सामने आया है. गुरुग्राम पुलिस ने देर रात को पश्चिम बंगाल के लिए 53 सवारियों से 1.25 लाख रुपये लेकर छोड़ने की तैयारी कर रहे कैंटर चालक और उसके एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक विहार फेस 3 में छोटूराम चौक पर एक कैंटर में पश्चिम बंगाल के मालदा के लिए सवारी भरी जा रही है. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्हें देखकर वहां खड़े लोग फरार हो गए, जबकि कैंटर के चालक और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने काबू कर लिया.
वहीं कैंटर चालक की पहचान यूपी के कानपुर निवासी जयप्रकाश के रूप में हुई जो दिल्ली के जैतपुर कॉलोनी में किराए पर रहता है. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासी इस्लाम के रूप में हुई जो फिलहाल सराय अलवर दी में किराए पर रहता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रविढुल ने बतौर अर्जेंट काम करते हुए पश्चिम बंगाल जाने के लिए लोगों से बातचीत करके केंटर का इंतजाम किया.
ये भी जानें-लॉकडाउन में भूखे जानवरों को खाना खिला रही चंडीगढ़ की ये सामाजिक संस्था
पूछताछ में खुलासा हुआ कि कुल 53 लोगों को पश्चिम बंगाल लेकर जाना था. इसके लिए कैंटर चालक से 1.25 लाख रुपये में किराया तय हुआ था, जबकि आरोपी के पास कोई मोमेंट पास भी नहीं है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.