गुरूग्राम: पिछले महीने हुए अमरीश नाम के एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या की गुत्थी को गुरुग्राम पुलिस ने सुलझा लिया ( taxi driver murder case in Gurugram) है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों को पालम विहार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में जो मालूम हुआ उससे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएंगी.
पिन गलत होने पर किया कत्ल- आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने टैक्सी ड्राइवर अमरीश की केवल इसलिए हत्या कर दी कि उसने अपने एटीएम का पिन आरोपियों को गलत बताया था. महज इतनी सी बात को लेकर उन्होंने टैक्सी ड्राइवर अमरीश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक 15 जुलाई को अमरीश के पास फरीदाबाद के लिए बुकिंग आई. जिसके बाद टैक्सी ड्राइवर अमरीश दोनों को गुरुग्राम से फरीदाबाद लेकर रवाना हुआ. आरोपी अमरिंदर और नागेंद्र ने मौका देखकर गुरुग्राम फरीदाबाद रोड (Gurugram Faridabad Road) पर गाड़ी को रुकवाया और टैक्सी ड्राइवर अमरीश की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया. इसके बाद दोनों ने अमरीश से उसके एटीएम का पिन पूछा लेकिन अमरीश ने जो एटीएम पिन बताया वो गलत निकला. इस वजह से अमरेंद्र और नागेंद्र ने अमरीश को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस का कहना है कि दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में यह भी बताया है कि टैक्सी ड्राइवर अमरीश की हत्या करने के बाद दोनों ने गाड़ी को फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड सोसाइटी (Green Fieled Society Faridabad) के पास छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए. क्राइम टीम ने जांच करते हुए दोनों ही आरोपियों को पालम विहार से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अब यह पूछताछ कर रही है कि इस वारदात के अलावा आरोपियों ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.