गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग और डीटीपी इंफोर्समेंट विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम में अवैध पार्किंग करने वालों पर रेड की. दरअसल गुरुग्राम की गैलेरिया मार्केट के सामने सर्विस रोड पर लाईसेंस जमीन के हिस्से पर बिना परमिशन के अवैध रूप से पार्किंग (illegal parking in gurugram) चलाई जा रही थी. इस रेड में अवैध रूप से पार्किंग करा कर पैसे वसूलने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि इस सर्विस रोड को आम जनता के लिए निशुल्क सुविधा के लिये बनाया हुआ है.
दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि गैलेरिया मार्केट के सामने सर्विस रोड जो लाइसेंस जमीन का हिस्सा है. वहां पर बिना परमिशन के अवैध रूप से पार्किंग चलाई जा रही है. जो आम लोगों के आने-जाने की निशुल्क सुविधा हेतु बनाई हुई है. इसी सूचना पर गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग व डीटीपी इंफोर्समेंट विभाग गुरुग्राम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गैलेरिया मार्केट के सामने सर्विस रोड पर पहुंची तो पाया कि सूचना बिल्कुल सही थी.
संयुक्त टीम के द्वारा मौके से पीओएस इलेक्ट्रिोनिक मशीनों से पार्किंग की फीस रसीद काटते हुए ठेकेदार के 8 लोगों को पकड़ा. जिनसे उपरोक्त कार पार्किंग चलाने बारे दस्तावेज, अनुमति पत्र अथवा लाईसेंस पेश करने को कहा तो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यो पार्किंग लगभग 2 महीने से थाना सेक्टर 29 गुरुग्राम एरिया मे गैलेरिया मार्किट के सामने सर्विस रोड पर अवैध रूप से बिना परमीशन के चलाई जा रही थी.
जहां पर पीओएस इलेक्ट्रोनिक मशीन के जरिए कार से 20 रुपये प्रति 2 घंटे व 2 घंटे से ऊपर प्रति घंटा 20 रुपये, मोटर साइकिल सवारों से 10 रुपये प्रति 2 घंटे व 2 घंटे से ऊपर प्रति घंटा 10 रुपये चार्ज वसूल किया जा रहा था. जिनके द्वारा प्रतिदिन लगभग 20/25 हजार रुपये पार्किंग के नाम से वसूल किये जाते थे. हालांकि ये पार्किंग किसकी मिलीभगत से चलाई जा रही थी. इसकी जांच की जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP