गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर तेज रफ्तार स्कोडा कार ने 2 बाइक पर सवार 4 युवकों को कुचला (Road Accident In Gurugram) दिया. हादसे में चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उस स्कोडा गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार चारों मृतक एक रेस्टोरेंट में नौकरी करते थे. रात तकरीबन 12 बजे जब वह रेस्टोरेंट से ड्यूटी खत्म कर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी गोल्फ कोर्स रोड पर तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों पर सवार चारों युवकों को टक्कर मार दी. इसके बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन युवकों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चारों मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही डीएलएफ फेज वन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की एक टीम ने कार चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी जब्त कर ली है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. बहरहाल गुरुग्राम के डीएलएफ फेस वन थाना पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को हिरासत में लेकर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. चारों युवकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए रखवा मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कार चालक नशे में धुत था. नशे के कारण जिस रोड पर स्पीड लिमिट 50 है उस रोड पर आरोपी चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था जिस वजह से चारों की मौत हो गई. चारों मृतकों की उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच में बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी कार ड्राइवर का मेडिकल भी कराया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी नशे में था या नहीं.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से दो युवकों को पीटा, CCTV में कैद वारदात
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP