गुरुग्राम: स्वाइन फ्लू के मामलों ने जिले में इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आंकड़ों को देखें तो गुरुग्राम से कुल 328 मामले स्वाइन फ्लू के आए हैं जिनमें से 90 मामलों में पुष्टि की गई है. वहीं स्वाइन फ्लू से अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
आंकड़ों में साफ दिखाई पड़ता है कि प्रशासन और सरकार स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए कितनी संजीदा है. साल 2015 में स्वाइन फ्लू के कुल 101 मामले सामने आए और 37 मामले कंफर्म किए गए. साल 2016 में गुरुग्राम से 10 मामले सामने आए जिसमें से एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई. वहीं साल 2017 की बात करें तो कुल 12 मामले दर्ज किए गए लेकिन 2019 में अभी तक 328 मामले आ चुके हैं जिनमें 90 मामलों की पुष्टि की गई है और 6 लोग अपनी जान गवा चुके हैं.
हालांकि इस साल जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए कई दावे किए गए लेकिन विभाग की ओर से ही जारी किए गए आंकड़े उन दावों पर कई सवाल खड़े करते हैं. बता दें कि स्वाइन फ्लू के ज्यादातर मामले गुरुग्राम के शहरी इलाकों से ही दर्ज किए गए हैं.