ETV Bharat / state

गुरुग्राम: पूर्व CM ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन, सोमवार दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की धर्मपत्नी स्नेहलता चौटाला का निधन हो गया है. सोमवार दोपहर 3 बजे सिरसा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

स्नेहलता चौटाला (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 11:17 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी स्नेहलता चौटाला का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. रात करीब 8:25 पर उन्होंने आखिरी सांस ली. सोमवार सुबह 3 बजे उन्हें अस्पताल से सिरसा ले जाया जाएगा. बता दें कि उन्हें शनिवार देर रात तबीयत गंभीर होने के चलते अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था.

पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता का हुआ निधन

रविवार शाम से ही परिवार के लोगों ने अस्पताल आना शुरू कर दिया था. ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला, पोते दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला भी दादी का हाल जानने पहुंचे थे.

वहीं बीच में जब ये खबरें आईं कि ओपी चौटाला की पत्नी का अस्पताल में निधन हो गया है तो इनेलो ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनके निधन की खबर सिर्फ अफवाह है. लेकिन अब जो खबर आ रही है उसमें साफ हुआ है कि स्नेहलता जी का निधन रात 8:25 पर हो गया है.

  • इनेलो सुप्रीमो चौ: ओमप्रकाश चौटाला जी की धर्मपत्नी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अभय चौटाला जी की माता श्रीमती स्नेहलता चौटाला जी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज रात 8:25 देहांत हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें व परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/snueondroo

    — INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोमवार सुबह 3 बजे पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता का पार्थिव शरीर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म हाउस ले जाएगा, जहां दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार सिरसा स्थित तेजाखेड़ा में किया जाएगा.

  • उनका पार्थिव शरीर तेजाखेड़ा फार्महाउस ले जाया जाएगा और कल दोपहर 3 बजे तेजाखेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

    — INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्नेहलता के निधन की खबर मिलते ही सूबे के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.

  • हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहलता के निधन का दुखद समाचार मिला. परम पिता परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान देते हुए उनके परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

    — Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता चौटाला उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने जेजेपी बनने पर अजय चौटाला फैमिली और उनके बेटों को फटकार लगाई थी. दादी स्नेहलता ने पोतों दुष्यंत और दिग्विजय के लिए कहा था कि ऐसे पोते न होते तो ही अच्छा होता. हालांकि बाद में कहा गया कि दादी स्नेहलता किसी दबाव में ऐसा कह रहीं थी.

गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी स्नेहलता चौटाला का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. रात करीब 8:25 पर उन्होंने आखिरी सांस ली. सोमवार सुबह 3 बजे उन्हें अस्पताल से सिरसा ले जाया जाएगा. बता दें कि उन्हें शनिवार देर रात तबीयत गंभीर होने के चलते अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था.

पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता का हुआ निधन

रविवार शाम से ही परिवार के लोगों ने अस्पताल आना शुरू कर दिया था. ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला, पोते दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला भी दादी का हाल जानने पहुंचे थे.

वहीं बीच में जब ये खबरें आईं कि ओपी चौटाला की पत्नी का अस्पताल में निधन हो गया है तो इनेलो ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनके निधन की खबर सिर्फ अफवाह है. लेकिन अब जो खबर आ रही है उसमें साफ हुआ है कि स्नेहलता जी का निधन रात 8:25 पर हो गया है.

  • इनेलो सुप्रीमो चौ: ओमप्रकाश चौटाला जी की धर्मपत्नी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अभय चौटाला जी की माता श्रीमती स्नेहलता चौटाला जी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज रात 8:25 देहांत हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें व परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/snueondroo

    — INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोमवार सुबह 3 बजे पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता का पार्थिव शरीर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म हाउस ले जाएगा, जहां दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार सिरसा स्थित तेजाखेड़ा में किया जाएगा.

  • उनका पार्थिव शरीर तेजाखेड़ा फार्महाउस ले जाया जाएगा और कल दोपहर 3 बजे तेजाखेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

    — INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्नेहलता के निधन की खबर मिलते ही सूबे के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.

  • हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहलता के निधन का दुखद समाचार मिला. परम पिता परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान देते हुए उनके परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

    — Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता चौटाला उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने जेजेपी बनने पर अजय चौटाला फैमिली और उनके बेटों को फटकार लगाई थी. दादी स्नेहलता ने पोतों दुष्यंत और दिग्विजय के लिए कहा था कि ऐसे पोते न होते तो ही अच्छा होता. हालांकि बाद में कहा गया कि दादी स्नेहलता किसी दबाव में ऐसा कह रहीं थी.

Intro:उल्लहावाल में 6 मंजिला इमारत मामला....टेक्नीकल जांच के बाद होगी कार्यवाई ,सुरक्षित तरीके से होगी कार्यवाई...गुरूग्राम के उल्लावास गांव में बिल्डिग की हालात जर्जर होने पर प्रशासन ने लिया संज्ञान....उपायुक्त ने दिये थे बिल्डिंग के जांच के आदेश
सात दिनो के अंदर देनी होगी रिपोर्ट......बिल्डिंग को गिराने के तलाशे जा रहे हैं विक्लप, ताकि आसपास के मकानों में ना हो कोइ नुकसान

Body:गुरूग्राम के उल्लावास गांव में बनी 6 मंजिला ईमारत पर अब गुरूग्राम प्रसाशन सख्त हो गया हैं... गुरूग्राम प्रसाशन बिल्डिंग को धाराशाही करने के लिए विक्लप की तलाश कर रहा हैं...जिस देखते हुए टेक्नीकल विंग बिल्डिंग की जाँच कर रही है ताकी सुरक्षित तरीके से बिल्डिंग पर कार्यवाई की जाए.... आप को बता दे की उल्लावास गांव में जनवरी के महिने में 4 मंजिला इमारत गिरने से सात लोगों की मौत हो चूकी हैं और एक बार फिर मौत की 6 मंजिल ईमारत गिरनी की कगार पर आ गई हैं ....जिसे देखते हुए गुरूग्राम के उपायुक्त ने बिल्डिग के जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही वहा की आसपास की बिल्डिगो की भी जांच की जाएगी.....वही टेक्नीकल विंग की मदद से इमारत को देखा जाएगा की किस तरह से वहा कार्यवाई की जा सकती है जिससे आसपास बने मकानों को कोइ नुकसान ना हो सके.... फ़िलहाल 6 माजिला इमारत पर सुरक्षित तरीके से जिला प्रशसन सुजबुझ के साथ कार्यवाई करेग....

बाइट- अमित खत्री, जिला उपायुक्त

Conclusion:वहीं प्रशासन का कहना है की ऐसे और हादसे ना हो इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा और इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और साथ ही इंजीनियरिंग विभाग की ड्यूटी लगाई गयी है..... वो अब सुरक्षित तरीके से उसपर कार्यवाई की जाएगी जिससे आसपास बने मकानों को कोइ नुकसान ना हो....वही साइबर सिटी में जहां भी अवैध निर्माण धड़ले से हो रहा हैं जिसपर भी जिला प्रसाशन अब सख्त रविइया अपना रहा हैं....
Last Updated : Aug 11, 2019, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.