गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी स्नेहलता चौटाला का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. रात करीब 8:25 पर उन्होंने आखिरी सांस ली. सोमवार सुबह 3 बजे उन्हें अस्पताल से सिरसा ले जाया जाएगा. बता दें कि उन्हें शनिवार देर रात तबीयत गंभीर होने के चलते अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था.
रविवार शाम से ही परिवार के लोगों ने अस्पताल आना शुरू कर दिया था. ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला, पोते दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला भी दादी का हाल जानने पहुंचे थे.
वहीं बीच में जब ये खबरें आईं कि ओपी चौटाला की पत्नी का अस्पताल में निधन हो गया है तो इनेलो ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनके निधन की खबर सिर्फ अफवाह है. लेकिन अब जो खबर आ रही है उसमें साफ हुआ है कि स्नेहलता जी का निधन रात 8:25 पर हो गया है.
-
इनेलो सुप्रीमो चौ: ओमप्रकाश चौटाला जी की धर्मपत्नी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अभय चौटाला जी की माता श्रीमती स्नेहलता चौटाला जी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज रात 8:25 देहांत हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें व परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/snueondroo
— INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इनेलो सुप्रीमो चौ: ओमप्रकाश चौटाला जी की धर्मपत्नी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अभय चौटाला जी की माता श्रीमती स्नेहलता चौटाला जी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज रात 8:25 देहांत हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें व परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/snueondroo
— INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019इनेलो सुप्रीमो चौ: ओमप्रकाश चौटाला जी की धर्मपत्नी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अभय चौटाला जी की माता श्रीमती स्नेहलता चौटाला जी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज रात 8:25 देहांत हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें व परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/snueondroo
— INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019
सोमवार सुबह 3 बजे पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता का पार्थिव शरीर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म हाउस ले जाएगा, जहां दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार सिरसा स्थित तेजाखेड़ा में किया जाएगा.
-
उनका पार्थिव शरीर तेजाखेड़ा फार्महाउस ले जाया जाएगा और कल दोपहर 3 बजे तेजाखेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
— INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उनका पार्थिव शरीर तेजाखेड़ा फार्महाउस ले जाया जाएगा और कल दोपहर 3 बजे तेजाखेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
— INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019उनका पार्थिव शरीर तेजाखेड़ा फार्महाउस ले जाया जाएगा और कल दोपहर 3 बजे तेजाखेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
— INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019
स्नेहलता के निधन की खबर मिलते ही सूबे के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.
-
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहलता के निधन का दुखद समाचार मिला. परम पिता परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान देते हुए उनके परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहलता के निधन का दुखद समाचार मिला. परम पिता परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान देते हुए उनके परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) August 11, 2019हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहलता के निधन का दुखद समाचार मिला. परम पिता परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान देते हुए उनके परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) August 11, 2019
पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता चौटाला उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने जेजेपी बनने पर अजय चौटाला फैमिली और उनके बेटों को फटकार लगाई थी. दादी स्नेहलता ने पोतों दुष्यंत और दिग्विजय के लिए कहा था कि ऐसे पोते न होते तो ही अच्छा होता. हालांकि बाद में कहा गया कि दादी स्नेहलता किसी दबाव में ऐसा कह रहीं थी.